पेंशन बहाली को लेकर विभिन्न संगठनों के कर्मचारियों ने दिखाई ताकत

बलिया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों एवं शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के बाद कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के सभी कार्यालयों के कर्मचारी गुरूवार को सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर सभा की. सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी विद्यालयों के शिक्षक भी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हड़ताल पर है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल धरना सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संघ की अध्यक्ष सत्या सिंह ने कहा कि पेंशन बहाली को लेकर सभी कर्मचारी एवं शिक्षक 12 फरवरी तक हड़ताल पर रहेंगे. इस विरोध सभा में कोषागार, राजस्व संग्रह, लेखपाल संघ, वाणिज्य कर, परिवहन, रसद, आपूर्ति विभाग, निर्वाचन, विकास भवन, कृषि उद्योग, चकबंदी, वाहन चालक संघ, खण्ड शिक्षा अधिकारी, ग्रामीण सफाई कर्मचारी आदि इस हड़ताल में शामिल है. सभी शिक्षक, कर्मचारियों का मत है कि पुरानी पेंशन बहाल होने तक हड़ताल जारी रखेंगे. वक्ताओं ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को शिक्षक व कर्मचारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. चाहे इसके लिए जितनी भी कुर्बानी क्यों देनी पड़े.
इस मौके पर महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के रंगनाथ मिश्र, अवनीश चंद्र पांडेय, केपी सिंह, अवधेश सिंह, जितेंद्र सिंह, अजय सिंह, अजय मिश्र, रामबचन चैधरी, अजेय किशोर सिंह, उपेंद्र सिंह, भीम यादव, मनोज यादव, आरके शुक्ल, शालिनी श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, विजेता सिंह, विद्यासागर दूबे, अमरेश चतुर्वेदी, हरीश उपाध्याय, प्रदीप यादव, लालबाबू यादव, वीरेंद्र सिंह, रामशंकर शर्मा, फूलन राय, अरविंद सिंह, निरंजन श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, राजेश पांडेय, अभय मिश्र यशवंत सिंह आदि थे. अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिलाध्यक्ष सत्या सिंह व संचालन उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ‘कान्ह जी‘ ने किया.
Click Here To Open/Close