सफाई नहर की, कचरा सड़क किनारे, और कर दी स्वच्छता अभियान की ऐसी तैसी

नहर से निकालकर रखे गए कचरों से निकलती दुर्गंध से लोग परेशान

सिकंदरपुर(बलिया)। एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर देश को स्वच्छ बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. वहीं नहर की सफाई के नाम पर खुलेआम स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सिकंदरपुर थाना से बस स्टेशन चौराहा होकर पूरब दिशा मे हरदिया बांध तक जाने वाली नहर वर्षों से सफाई के अभाव में झांड़ व कचरे से भरी हुई थी. कुछ समय पहले से इस नहर की सफाई जेसीबी मशीन से संबधित विभाग द्वारा कराया गया. नहर के कचड़े को निकाल कर रोड के किनारे रख दिया गया है. जिससे इतनी दुर्गंध फैल रही है कि लोगों का आना-जाना तक मुश्किल हो गया है. संक्रामक बीमारियों की आशंका के साए में लोग जी रहे हैं.

इस नहर के किनारों पर लगभग आधा दर्जन स्कूल व कोचिंग संस्थान संचालित होते है. जिससे आने जाने वाले छात्र छात्राओं को भी नाक पर रूमाल रखकर आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लोगों ने सम्बन्धित अधिकारियों से जल्द से जल्द नहर से निकले हुए इस कचरे को यहां से तत्काल हटाने की मांग की है.

Click Here To Open/Close