विधायक ने किया महादेव सिंह न्यू पीएचसी का उद्घाटन

दुबहड़(बलिया)। पांच वर्षों से उद्घाटन की बाट जोह रहा नवनिर्मित महादेव सिंह नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सोमवार के दिन नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला के हाथों हो गया. ज्ञात हो कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार में शासन द्वारा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण सन 2008 में शुरू कराया. जिसका भवन बनकर तैयार हुए लगभग 5 वर्ष हो गया. इसके उद्घाटन के लिए ग्रामीणों के काफी आंदोलन भी किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह के प्रयास से नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने सोमवार के दिन समारोह आयोजित कर इस न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए नगर विधायक ने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा भाजपा सरकार की प्राथमिकता में है. इससे कोई वंचित नहीं रहेगा. नगर विधायक ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी उपस्थित ग्रामीणों को विस्तार से बताते हुए इनका लाभ लेने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने अस्पताल परिसर में ही फलदार पौधे का रोपण भी किया.
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक, दुबहर प्रधान संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम प्रकाश पिंटू, डॉ. एके मिश्रा, डॉ. शैलेश कुमार सिंह, डॉ. सतीश उपाध्याय, सुरेश सिंह, सुजीत सिंह, चंद्रभान सिंह, उदय भान सिंह, गोगा पाठक, अख्तर अली, ललन चैरसिया, अगाधू सिंह, सनी सिंह, श्याम जी सिंह, गोलू सिंह, अक्षय सिंह, पिंटू मिश्रा, घनश्याम पांडे, बिट्टू मिश्रा, बलदेव जी गुप्ता, मोहन दुबे, कयामुद्दीन, द्वारिका प्रसाद, लूडो पांडे, विजय पांडे, कृपाशंकर तिवारी, ओमप्रकाश पाठक आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता अखार के प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह तथा संचालन बिट्टू सिंह ने किया.
Click Here To Open/Close