गया था परदेश कमाने, वापस लौटा शव, कुहराम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकंदरपुर(बलिया)। परदेश कमाने गए समीप के चक खान गांव निवासी 34 वर्षीय मनोज कुमार राजभर का शव बुधवार को दोपहर में घर आते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. शव को देख परिवार वालों के करुंनक्रन्दन से वहां मातमी माहौल पैदा हो गया.।उनके रुदन से सभी की आंखें नम हो गईं.

गांव के दूधनाथ राजभर का पुत्र मनोज गुजरात कमाने के लिए गए थे. जहां भुज में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूर का काम करते थे.
परिजनों का कहना है कि कम्पनी के अधिकारी के कहने पर वह वहां से क़रीब आधा किलोमीटर दूर हमला गांव में एक तालाब से मछली पकड़ने गए थे. जहां मछली पकड़ते समय तालाब में डूबने से उनकी की मौत हो गई. परिजनों का यह आरोप है कि 25 नवम्बर को मनोज की मौत हुई और उसकी सूचना 26 नवम्बर को कम्पनी द्वारा उन्हें दी गई. यह कम्पनी के मालिक व अधिकारियों की संवेदन हीनता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी शव के साथ नहीं भेजा गया है. जिससे कि उनके मौत के असली कारण का पता चल सके. मृतक मनोज राजभर चार भाइयो में तीसरे नम्बर के थे. उनके चार बच्चे हैं. जिसमे तीन लड़की व एक लड़का है. मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार का एकमात्र सहारा मृतक मनोज राजभर ही थे. मृतक का परिवार एक झोपड़ी में रहता है उसके पास कोई पक्का मकान भी नहीं है.