बकरी को बचाने में जीप पलटी, 7 महिलाओं सहित 15 घायल, चालक की मौत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा(बलिया)। लठ्ठूडीह मार्ग पर डेहरी गांव राइस मिल के समीप रविवार को बकरी को बचाते समय यात्रियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई. सात महिलाओं समेत 15 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. इलाज के दौरान ड्राइवर समेत पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिसमें चालक की रास्ते मे मौत हो गयी.

कोटवारी मोड़ से सवारी भरकर जीप दुबिया नवादा की आेर जा रही थी. तभी अचानक डेहरी राइस मिल के समीप सड़क पार करती बकरी को बचाते समय जीप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई. जीप के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार की आवाज गूँजने लगी. आस पास के लोगों ने घायलों को जीप से बाहर निकाला. ड्राइवर करीमुद्दीनपुर थाना के दुबिहा नवादा निवासी धर्मदेव यादव 50, करीमुद्दीनपुर निवासी सलमा खातून 50 वर्ष, कामोपुर निवासी सहाना बेगम 45 वर्ष पत्नी नुरुल हसन, मऊ हलधरपुर थाना के जोगापुर निवासी इन्दु देवी 20 वर्ष पत्नी बृजेश, कारीमुद्दीपुर थाना के सुलुई उर्मिला देवी 40 वर्ष पत्नी नन्दू, पातेपुर निवासी केशरी देवी 50 वर्ष पत्नी श्यामनारायण, ताजपुर निवासी फरहत 32 पत्नी नफीस इमरान, प्रमिला 35 पत्नी विनोद 14 पुत्र नफीस करीमुद्दीनपुर निवासी नुरूल हसन 50 वर्ष जय वर्ष पुत्र अनीश ताजपुर ऐनुद्दीन 60 वर्ष नरही थाना के भरौली निवासी अजीतराय 45 वर्ष करीमुद्दीनपुर पातेपुर निवासी श्याम नारायण 52 वर्ष मऊ जनपद के हलधरपुर थाना के धनिधरा निवासी मोहन 50 वर्ष निवासी धिरंधरा थाला हलधरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को रसड़ा सीएचसी लाया गया जहां से धर्मदेव ऐनुदीन नुरुल हसन , अजीत राय व उर्मिला देवी को सदर के लिए रेफर कर दिया गया. जिसमे ड्राइवर धर्मदेव रास्ते में ही दम तोड़ दिया.