सिर्फ एक मिनट में बलिया जिले की आज की दस टटका खबरें

सिर्फ एक मिनट में बलिया जिले की आज की दस टटका खबरें
  • छोटी काशी के नाम से सुविख्यात रसड़ा की ऐतिहासिक रामलीला नौ अक्टूबर से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर तक चलेगी. जनपद में इस रामलीला का आकर्षण काशी के रामनगर की रामलीला जैसा ही है.
  • दोकटी निवासी व बिहार के सीआईडी हवलदार 58 वर्षीय ओमप्रकाश तिवारी का दाह संस्कार सती घाट, बहुआरा पर किया गया. मालूम हो कि रविवार को छपरा से पटना के लिए दफ्तर से संबंधित कागजात लेकर जाते वक्त उनकी ट्रेन से गिर कर मौत हो गई थी.
  • फेफना थाना क्षेत्र के तहिया मौजे में सोमवार की शाम धान के खेत में एक 24 वर्षीय युवती का सिर कटा शव मिला है. पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
  • रसड़ा-बलिया मार्ग पर रसड़ा चीनी मिल के समीप रविवार की रात लगभग 10.30 बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार की बाइक घुस गई. इसमें अमहर पट्टी उत्तर निवासी अरुण सिंह के पुत्र अठारह वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह की मौत हो गई.
  • नगरा-गड़वार मार्ग के बछईपुर बाजार में सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में स्कूल की रसोइया पचास वर्षीय आशा देवी पत्नी हरिनारायण निवासी पान्डेयपुर की मौत हो गई.
  • बैरिया के सुदिष्टपुरी महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी द्वारा जांच के निर्देश के बाद भी महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य पर कार्रवाई नहीं होने से छात्रों में रोष है.
  • मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह टहल रही महिला का हाथ पकड़ कर बाइक सवार युवक ने धान के खेत में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया. हो हल्ला पर पहुंचे लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया.
  • उभांव थाना के अतरौलचक मिलकान गांव में सोमवार दोपहर नाली निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान चले लाठी-डंडे से पांच लोग घायल गए. दोनों पक्ष से पांच गिरफ्तार. रिपोर्ट दर्ज.
  • रेवती थाना क्षेत्र के अधिसिझुआ से छह लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, कंटेनर जब्त किया है. मालूम हो कि कंटेनर से उतारकर नाव पर लाद कर घाघरा नदी के रास्ते भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बिहार ले जाते समय सोमवार की भोर में बैरिया व रेवती पुलिस ने छापेमारी कर 540 पेटी बरामद किया है.
  • सोमवार को नगरा थाना क्षेत्र के मालीपुर निवासी उमेश गुप्ता ने परिवार सहित जिलाधिकारी कार्यालय  के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया. गौरतलब है कि किसी दबंग ने उमेश गुप्ता की जमीन और मकान पर चार साल से कब्जा कर रखा है. डीएम ने इस मामले में एसडीएम व सीओ को तत्काल जांच कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.