स्काउट गाइड का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रामगढ़(बलिया)। स्व. बलराम सिंह स्मारक महाविद्यालय दीघारगढ़, बलिया के प्राणांगन में डीएलएड (पूर्व नाम बीटीसी) 2015 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का भारत स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ. इसमें 1 से 3 टोली के 50 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं. प्रशिक्षक शिक्षक आनंद कुमार शर्मा व विनय कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक व मानसिक विकास को लेकर दो तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. एक शारीरिक तो दूसरा सैद्धांतिक. शारीरिक प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को आठ प्रकार के परेड कराए जाते हैं. साथ ही पीट्ठू, गांठ बनाना व ताली बजाना सिखाया जाता है. वहीं सैद्धांतिक प्रशिक्षण के दौरान भारत स्काउड एंड गाइड के नियम के बारे में जानकारी दी जाती है. उनके अनुरूप नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना, बांये हाथ से हाथ मिलाना, सिटी बजाने सहित अन्य जानकारी दी जाती है. प्रशिक्षण ले रहे टोली 1 से 3 तक के बच्चों में सत्यवती, मुन्नी राव, कु कुसुम, लक्ष्मी शर्मा, उषा चौहान, नीलम पटेल, अमृतेश कुमार वर्मा, शिवानी सोनी, शारदा, स्वेता, सरिता, प्रियंका सिंह, दिब्या वर्मा, ज्योति वर्मा, कीर्ति और प्रशांत कुमार सिंह आदि शामिल हैं. प्रशिक्षण में डीएलएड के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही. इस दौरान प्राचार्य एसएन पांडेय, परमात्मा पांडेय, सुरेश, शुशील मिश्र, रितिक कुमार आदि मौजूद रहे.