शान्तिपूर्ण माहौल में निकला महावीरी झण्डा जुलूस

सहतवार(बलिया)। सहतवार नगरपंचायत मे दो जगहों से महाबीरी झण्डा का ऐतिहासिक जुलुस हाथी, घोड़ा, बैण्ड बाजे के साथ निकाला गया.

पहला जुलूस बजरंग बली सेवा समिति बड़ा पोखरे बजरंगबली के स्थान से निकाला गया. जिसका नेतृत्व नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरजसिह ” गुड्डू” कर रहे थे. सहतवार पूरब टोला (बन्झा) से चक्रधारी सेवा समिति द्वारा महाबीरी झण्डा जुलुस निकाला गया. जिसका नेतृत्व दीपक राजभर कर रहे थे. वही बजरंगबली सेवा समिति डुमरिया के लोगो जय बजरंगबली के नारो के साथ जुलूस निकाला. जुलूस मे किसी प्रकार की व्यवधान पैदा न हो, इसके लिए व्यापक पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गयी थी. जुलूस शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.


जुलूस सहतवार बड़े पोखरे पर स्थित महाबीर मन्दिर से निकलकर पुरानी बाजार दुर्गा मन्दिर, झुमक सिंह के बर से होते हुए, दक्षिण टोला, पूरब टोला होते पूरे नगरपंचायत का भ्रमण करते हुए थाना रोड होते हुए शाम को शान्ति पूर्वक महाबीर मन्दिर पर समाप्त हो गया. जुलूस मे महबीर अखाड़े के बच्चे तरह तरह के करतब दिखाकर लोगो को आकर्षित कर रहे थे. इस अवसर पर पवन गुप्ता, राजेश्वरसिह ” मुन्ना, नारायणजी, ध्रुवसिह, डब्बू सिंह, पंकज सिंह, मोतीलाल राजभर, दीनानाथ राजभर, राजेश चौहान, अर्जुन राजभर, मुकेश राजभर, शम्भूशरण बेहाल, बिजयशंकर तिवारी आदि लोग थे.