ग्रामीणों ने अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में धांधली का लगाया आरोप, जिलाधिकारी को दिया पत्रक

गांव में चौपाल लगाकर की जांच व कार्यवाही की मांग, अन्यथा की स्थिति में दी आन्दोलन की चेतावनी

बैरिया(बलिया)। पूर्व सैनिक संगठन के बैरिया अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह व सदस्यों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने शनिवार को पत्रक देकर बैरिया तहसील के दुर्जनपुर गांव में राशन कार्ड आंवटन में गड़बड़ी का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने मौके पर चौपाल लगाकर खुले रूप में जांच करने तथा फर्जी राशन कार्डों को निरस्त करने व वास्तविक पात्रों को सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. समय रहते ऐसा न करने पर आन्दोलन व आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पूर्व सैनिक संगठन के बैरिया तहसील के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने अपात्रों को अंत्योदय व पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बनवा दिया है. जिसमें सरकारी नौकरी करने वाले, पेंशन पाने वाले तथा गांव में लम्बे समय से नहीं रह रहे लोगों का भी कार्ड बनाया गया है. यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान व कोटेदार के घर पर भी पांच-पांच अत्योदय व पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बनाया गया हैं. बीस से तीस बीघा खेत, जेनरेटर, गाड़ी आदि रखने वाले लोगों का भी राशन कार्ड बनाया गया है. जबकि गांव के पात्र अधिकांश गरीब जिन्हे सबसे पहले इस सुविधा का लाभ मिलना चाहिए वह वंचित हैं. कई गरीबों का राशनकार्ड पहले से था उसे निरस्त कर दिया गया है. ग्रामीणों ने गांव में चौपाल के जरिए इसका सत्यापन कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की. इस दौरान राजेन्द्र तिवारी, मांती देवी, पवन कुमार वर्मा, शिवमुनी, काशीनाथ साह, वंशरोपन वर्मा, रामप्रवेश, देवपाल, बरमेश्वर, रामजी वर्मा, लालती देवी, शिशंकर, हरेराम, जयप्रकाश सहित लगभग ढाई दर्जन लोग जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे. जिलाधिकारी के अनुपस्थित रहने के वजह से उनके प्रतिनिधि के तौर पर सीटी मजिस्ट्रेट ने पत्रक लेकर उनके सामने जिलाधिकारी से मोबाइल पर बात कर इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल जांच, कार्यवाही का आश्वासन दिया.

Click Here To Open/Close