सुखपुरा के अमर शहीदों को नमन कर अगराया बलिया, बच्चों में दिखा गजब उत्साह

सुखपुरा(बलिया)। भारत माता की जय, वंदे मातरम सहित चंडी प्रसाद, गौरीशंकर, कुलदीप सिंह अमर रहे नारों के बीच शहीद दिवस पर शहीद स्मारक पर सेनानी डॉक्टर राम विचार पान्डेय ने जब राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो शहीदों के सम्मान में वहां मौजूद लोगों का सीना गर्व से फूल गया. लोग विशेषकर स्कूली बच्चों में देश प्रेम का जो जज्बा देखने को मिला उससे ऐसा लगा कि सचमुच भारत का युवा अब जाग उठा है. देश के खातिर वह अपना सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार बैठा है.

ध्वजारोहण के बाद लोगों ने स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी. वयोवृद्ध सेनानी पं. रामविचार पाण्डेय ने गुरूवार को उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानी कभी नहीं भुुुलाया जा सकता. देश के लोगों को भारत के नवनिर्माण हेतु आगे आने की जरूरत है. विशेषकर युवाओं को इसमे तन मन से भागीदारी निभाने की जरूरत है. हमारा मुल्क आज युवाओ का देश कहा जा रहा है. इस देश में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है, और यही वजह है कि युवा वर्ग से देश को बहुत सारी अपेक्षाएं हैं.

कांग्रेस नेता उषा सिंह ने कहा कि आज देश में चारों ओर भ्रष्टाचार का बोल बाला है. ऐसे में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

द्विजेंद्र मिश्र ने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. हमें उन परिस्थितियों से मुकाबले के लिए जागरुक रहने की जरूरत है.

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ न हो इसके लिए हम सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने कहा कि आज का यह दिन भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों मे लिखा गया है. इसे बराबर याद रखने की जरूरत है. हमारे इन बच्चों को यह शहीद स्मारक देश के लिए कुछ कर गुजरने की बराबर प्रेरणा देता रहेगा. सेनानियों ने इसके बाद शहीद स्मारक समिति द्वारा नव निर्मित पुस्तकालय एवम् बाचनालय के प्रांगण में पहुँच कर झन्डारोहण किया तथा वाचनालय मे महामनिषियो एवम्अमर शहीदो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजली दी.

श्रद्धांजलि सभा को दिनेश चन्द सिंह, शत्रुघ्न पाण्डेय, रमाशंकर सिंह आजाद, उपेन्द्र सिंह, अभिषेक उपाध्याय, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह, प्रबन्धक दिनेश चन्द सिह, पूर्व प्रधान आनंद कुमार सिंह पिंटू, राजू वारसी, उमेश सिह, सच्चिदानंद सिंह, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ,जनार्दन उपाध्याय, बद्री सिंह, अतुल लाल श्रीवास्तव, रमाशंकर यादव, अजय सिंह, श्रीराम सिह, महेन्द्र प्रताप शुक्ला,बृजनाथ सिह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, वीरेन्द्र राय, राहुल कुमार सिह टिकू, अमीतपाल सिह,राजेश सिंह, बसन्त सिह, मुस्ताक अहमद गूडू, रामनाथ सिह, मनीष कुमार सिह, नन्द लाल, संजय मिश्र, अभिलाष सिह टोनी आदि ने सम्बोधित किया. संचालन हरेराम सिंह ने किया..

विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी, स्मारक पर पहुंच अमर शहीदों को गर्मजोशी से किया याद

शहीद दिवस के अवसर पर सुखपुरा इण्टर कालेज, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, सुखपुरा पब्लिक कान्वेंट, राजा रामचन्द्र शिक्षण संस्थान, एएसएम कान्वेंट के बच्चो ने गाँव के गली-गली मे प्रभातफेरी कर लोगो को शहीदों के प़ति जागृत करते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचे.बच्चों के भारत माता की जय, शहीद चण्डी लाल, गौरी शंकर, कुलदीप सिह अमर रहे, अमर रहे के नारो से पूरा गाँव गूंज उठा.

अन्त मे शहीद स्मारक पर पहूँच कर शहीदों को श्रद्धाजंली अर्पित किए.