झमाझम बरसात ने जमाया रंग, रास्ते कीचड़ भरे, बाजार में गंदगी और खेतों में गूंज उठी कजरी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकन्दरपुर(बलिया)। लगातार तीन दिनों से सक्रिय हुए मानसून की वजह से सावन के पहले पूरे क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई. शुक्रवार को भी बारिश पूरे दिन रुक-रुक कर होती रही. भोर से ही बारिश शुरू हुई, जो थमने की नाम ही नहीं ले रही थी.

तहसील क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में बारिश हुई. जिससे नगर से लेकर गांवों तक में कीचड़ का साम्राज्य फैल गया. इसकी वजह से नगर के कई वार्डों में जबरदस्त जलजमाव हो गया. हालात थे कि बारिश व कीचड़ की वजह से लोगों का घरों से निकलना तक दूभर हो गया. सबसे अधिक दुश्वारियां थाने की ओर जाने वाले नहर मार्ग से आने जाने में हो रही थी. जिस मार्ग पर आधा दर्जन के करीब शिक्षण संस्थाएँ स्थित है. जिसमें आने जाने वाले छात्र छात्राओं को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा रहा है. सबसे अधिक परेशानियों का सामना तो छात्राओं को करना पड़ रहा है. कभी-कभी तो वे कीचड़ में गिरकर घायल भी हो जा रही है. वहीं दुपहिया वाहन चालकों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के बाद एक तरफ किसान खेतों में धान की रोपाई आदि के काम में युद्धस्तर पर जुट गए हैं. किसान पूरी तरह से खेतों की तरफ रूख कर दिए हैं.