प्रचार, फोटो सेशन और कागजों पर ही सिमट कर रह गया स्वच्छता अभियान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकन्दरपुर(बलिया)। एक तरफ सरकार का स्वच्छता पखवारा चला, लोगों को जागरूक किया गया. वहीं स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से सफाई अभियान के जरिए स्वच्छता का संदेश लेकर आमजन को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है. गांवों में सफाई कर्मियों की भारी-भरकम फौज की तैनाती के बावजूद साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है.

पंदह ब्लॉक अंतर्गत लगभग आधा दर्जन गांव है जहां सफाई कर्मी नदारत हैं. अगर आते भी हैं तो ग्राम प्रधानों की आवभगत में लगे रहते हैं. गांव की नालियां बजबजा रही हैं. एकइल गाव निवासी संजीव सिह ने लिखित एवं मौखिक रूप से कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है. बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. साफ़-सफ़ाई की व्यवस्था दुरुस्त ना होने के कारण वातावरण नरकीय बन गया है. हर गांव की नालियां बजबजा रही हैं और संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है. लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि शीघ्र ही अगर इन व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.