अराजकता: सुखपुरा क्रय केन्द्र पर पहले नम्बर लगा चुके किसानों की सूची गायब

रात आंधी पानी में भींगा क्रय किया गया सैकड़ो कुन्तल गेंहू

अपनी बारी की प्रतीक्षा में गेहूं लेकर रतजगा कर रहे किसानों का भी गेंहू भीगा

सुखपुरा(बलिया)। रविवार की रात मौसम के अचानक बदले मिजाज ने करम्मर स्थित सुखपुरा गेहूँ क्रय केन्द्र पर गेंहू खरीदारी मे बरती जा रही घोर लापरवाही का खुलासा कर दिया. किसानों से खरीदा गया करीब एक हजार बोरा व किसानों का भी हजार बोरा गेहूँ भीग गया. रविवार की रात आई तेज आँधी व पानी के बीच खुले आसमान के नीचे अपने गाढ़ी कमाई गेहू के साथ भीगते हुए अपनी जान जोखिम मे डाल किसान रात काटने को विवश थे. साथ मे खरीद का लगभग हजार बोरा भी लावारिस हालत मे रातभर भीगता रहा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक कोई भी सरकारी कर्मचारी इसकी सुधि लेने वाला नही था. मौसम वैज्ञानिकों के चेतावनी के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई व्यवस्था नही की गई थी. यही नहीं सुल्तानपुर के किसान अरविंद सिंह, आनंद बिहारी सिंह, अजीत कुमार सिंह, बसावन के टोला निवासी दयाशंकर यादव व सुरेन्द्र यादव, कुर्थिया निवासी दिनेश कुमार सिंह, शिवजी सिंह, जगतनरायण सिंह आदि किसान तीन दिन से अपना गेहूं बेचने के लिए गेहूं समेत क्रय केन्द्र पर डेरा जमाए हुये है. इन किसानों का कहना है कि यहा कोई नियम नही रह गया है. बहुत पहले हम लोगों ने नम्बर लगवाया अब यह कहा जा रहा है कि उक्त कापी भूल गई है. जिसपर नम्बर लगाया गया था. बहरहाल मामला जो भी हो गेहूं का भीगना व रातभर वही किसानों का सोना बहुत ही दुश्वारियों भरा है. गेहू क्रय केन्द्र पर किसानो को मिलने वाली सुविधाओ को ठेंगा दिखा रहा यह केंद्र .