प्रदेश सरकार से खफा कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें सौंपा पत्रक, दी आन्दोलन की चेतावनी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया(बलिया)। हर मोर्चे पर फेल सूबे के योगी सरकार से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बेतहाशा बढ़ रही महगांई, उपर से आसमान छूती डीजल व पेट्रोल की कीमतें तथा बेरोजगार युवकों की बैंको द्वारा उपेक्षा और क्षेत्र के स्टेट बैंको के शाखाओं की शासकीय योजनाओं में प्रगति शून्य दिखाना आदि गम्भीर समस्या को लेकर सोमवार को उप जिलाधिकारी राधेश्याम पाठक को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र के नेतृत्व में ज्ञापन देकर कार्यवायी की मांग की.चेताया है अगर त्वरित कार्यवायी नही हुई तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी.
दिये गये ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि स्टेट बैकं बेरोजगार युवको को ऋण नही दे रहा है. क्षेत्र मे लाल बालू के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लूट खसोट मची हुई है. थानों मे बगैर सुविधा शुल्क कोई काम नही हो रहा है. बैरिया विधान सभा के सभी थाना क्षेत्रों से अवैध शराब पुलिस की मिली भगत से बिहार भेजा जा रहा है.अपराध का ग्राफ सिर चढ़ कर बोल रहा है. चोरी, लूट, हत्या, राहजनी आम हो गयी है, योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल है. अगर शीघ्र सारे बिन्दुओं पर कार्यवाई व त्वरित रोक नही लगा तो कांग्रेस चुप नही बैठेगी. ज्ञापन देने वालो मे पीयूष मिश्र, रामाधार पाण्डेय, अनवर हुसैन, बच्चा सिंह, दीपचन्द पासवान, रमेश मौर्य, शिवनरायण पाण्डेय, रणजीत पाठक, विनोद गुप्त, जेपी तिवारी, पारस नाथ वर्मा, अजीत पासवान, अमित तिवारी, ललक तिवारी, भोला दूबे, नवनीत पाण्डेय, विद्यापति तिवारी, विश्राम दूबे आदि रहे.