ग्राम स्वराज अभियान के तहत 7वां आयोजन रहा किसानों के नाम

प्रत्येक ब्लॉक में किसान कल्याण कार्यशाला का हुआ आयोजन, किसान हुए सम्मानित

बलिया। ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत होने वाले आठ कार्यक्रमों के क्रम में 7वां अभियान किसानों के नाम रहा. जिले के समस्त विकास खण्डों में बुधवार को किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें हर ब्लॉक में 5-5 किसानों को सम्मानित किया गया. मृदा स्वास्थ्य कार्ड और कृषि यंत्रों के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र का भी वितरण हुआ. किसानों को तकनीकी व एकीकृत खेती के गुर भी कृषि वैज्ञानिकों ने सिखाए. कुल मिलाकर बुधवार का दिन पूरे भारत मे किसानों के नाम रहा.

किसानों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं: ओमप्रकाश

रसड़ा संवाददाता के अनुसार विकासखंड रसड़ा के परिसर में आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जानकारी के अभाव में किसान उसका लाभ नहीं ले पाते हैं. इसी उद्देश्य से देश के प्रत्येक विकासखंड में किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा की खेती करने के लिए आधुनिक संसाधनों के साथ उनका वैज्ञानिक ढंग से सही प्रयोग भी जरूरी है. पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह ने किसानों का आवाह्न किया कि वैज्ञानिकों द्वारा दी गई तकनीकी सलाह के आधार पर खेती कर कम लागत में ज्यादा पैदावार प्राप्त करें. तभी 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य प्राप्त हो सकेगा. संयुक्त कृषि निदेशक एसके सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए किसानों को कृषि विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. किसानों से अपील किया कि फसलों की असामयिक होने वाली क्षति से सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों का बीमा अवश्य कराएं.
मंडलीय अपर निदेशक पशुपालन जीसी द्विवेदी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में बताया. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ पंकज सिंह ने किसानों को आय वृद्धि करने के आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों के बारे में बताया. क्षेत्र पंचायत प्रमुख पति सतीश सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी गंभीर सिंह, खंड विकास अधिकारी रामआशीष, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय, सहायक विकास अधिकारी कृषि कमला राम, रवि कुमार व विकास खंड के तकनीकी सहायको के साथ क्षेत्र के सैकड़ों प्रगतशील कृषक रहे.

प्रशस्ति पत्र देकर कृषकों का हुआ सम्मान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला में सभी विकास खंडों में कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5-5 कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिले में कुल 85 कृषकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इसके अलावा विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों को लाभ का प्रमाण पत्र तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया.

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम

विकासखंड हनुमानगंज में सांसद बलिया भरत सिंह ने किसानों को संबोधित कर शासन द्वारा किसानों के हित मे चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. वहीं विकासखंड बेरुआरबारी और बांसडीह में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने किसानों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी. विकासखंड नगरा में राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने किसानों को सम्मानित किया. विकासखंड सीयर में विधायक धनंजय कनौजिया ने, विकासखंड पंदह एवं नवानगर में विधायक संजय यादव तथा बैरिया विकास खंड में विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कृषको को संबोधित किया. सभी अतिथियों ने किसानों को सम्मानित करने के साथ अन्य किसानों को इनसे सीख लेते हुए उन्नतिशील खेती करने को प्रेरित किया.

थीम सांग बजा कर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

किसान कल्याण कार्यशाला के आयोजन की शुरुआत शासन स्तर से विशेष रूप से कार्यक्रम के लिए तैयार थीम सॉन्ग को बजा कर किया गया. थीम सॉन्ग में शासन द्वारा किसानों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं को समाहित किया गया है.

Click Here To Open/Close