नगरा में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने दो व्यापारियों को गोली मारी

लूट की नीयत से मारने की आशंका, गांव में भाग कर व्यापारियों ने बचाई जान

सूचना पर पुलिस पहुंची अस्पताल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के नगरा-रसड़ा मुख्य मार्ग पर तड़िया के समीप सोमवार को सायंकाल पैसा वसूल कर बाइक से घर जा रहे दो व्यापारियों को लूट की नीयत से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशो ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े. ग्रामीणों को आता देख बदमाश भाग निकले. ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यापारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुचाया गया.जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.नगरा थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं से क्षेत्रवासी सुरक्षा को लेकर भय ग्रस्त हैं. पुलिस कि निकम्मेपंथी व रिश्वतखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति से जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है.
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर निवासी अजय चौरसिया 40 पुत्र बालेश्वर चौहान का रसड़ा में पान जर्दा की दुकान है. अजय अपने सहयोगी रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम बसनहीँ निवासी राजेन्द्र प्रसाद 50 पुत्र शोभनाथ के साथ सोमवार को नगरा क्षेत्र में वसूली के लिए आये थे, तथा सायंकाल 6 बजे वसूली कर बाइक से वापस रसड़ा जा रहे थे. अभी दोनों नगरा-रसड़ा मार्ग पर टड़िया के समीप ही पहुचे थे कि बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश व्यापारियों की बाइक को ओवरटेक कर उन्हें गोली मार दिया. गोली लगने के बाद भी व्यवसायी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए टड़िया गांव में घुस गए. जहाँ गांव के लोगों की भीड़ जुट गई और आनन फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया. जहाँ से चिकित्सक ने दोनों की गम्भीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन परिजन उन्हें मऊ लेकर चले गए.उधर कारोबारियों को टड़िया गांव में घुसते देख बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद नगरा पुलिस अस्पताल पर पहुंची.

Click Here To Open/Close