दिव्यांग दंपत्ति प्रोत्साहन राशि के लिए करें आवेदन

बलिया। दिव्यांग एवं जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरुष दिव्यांग को 15 हजार एवं महिला दिव्यांग को 20 हजार अथवा पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर 35 हजार रुपए प्रदान करने की व्यवस्था है. जिला दिव्यांग एवं जन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि यह पात्रता रखने वाले दंपत्ति संबंधित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद निकले प्रिन्ट आउट के साथ दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, आयु संबंधित प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाते का विवरण एवं आधार कार्ड की छायाप्रति कार्यालय में जमा करना होगा. किसी भी असुविधा के लिए 9839910009 पर संपर्क किया जा सकता है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close