पांच बाइक संग तीन बाइक चोर पकड़े गए, एसपी ने टीम को दिया 15 हजार पुरस्कार

बलिया। क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने पांच बाइकों के साथ 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक तमंचा 315 बोर, जिन्दा व खोखा भी बरामद हुआ है. पुलिस अधीक्षक एसपी गांगुली ने पुलिस टीम को 15,000 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है.
मुखबीर की सूचना पर बैरिया पुलिस की संयुक्त टीम ने पतिराम यादव का बगीचा सुरेमनपुर डेरा पर छापेमारी की. यहां पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर चोर अजीत यादव पुत्र विजय यादव निवासी गोपालनगर थाना रेवती जनपद बलिया, प्रेमकुमार यादव पुत्र श्रीकृष्णा यादव निवासी डोमाइलगंज नवका टोला थाना मांझी जिला छपरा बिहार व रंजन साहनी पुत्र बच्चालाल साहनी निवासी रामपुर फुलवरिया थाना मांझी जिला छपरा बिहार को गिरफ्तार किया. अभियुक्तगण द्वारा बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी से 29 मार्च 2018 को चोरी गयी ग्लैमर मोटर साइकिल सम्बंधित मुअसं 59/18 धारा 379 भादवी थाना बैरिया बलिया में दर्ज हुई है . पुलिस अधीक्षक ने बताया अजीत यादव अपने गैंग का सरगना है. वह अपना गैंग बनाकर उत्तर प्रदेश व बिहार में चोरी की घटना को अंजाम देता है. उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बैरिया में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक बैरिया गगन राज सिंह
उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह चौकी प्रभारी सुरेमनपुर थाना बैरिया बलिया
उ.नि. रवीन्द्र नाथ पाण्डेय,
का संजय यादव,
का जयराम वर्मा,
का दिनेश यादव, का संदीप यादव रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.