महा पुरुषों को जातियों में बांटना उनका अपमान-राम इकबाल

राम इकबाल सिंह की सेनानी सम्मान पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत

रसड़ा(बलिया)। शहीद सेनानी सम्मान पद यात्रा दूसरे दिन सोमवार को पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर प्रारम्भ किया. भगत सिंह तिराहा पर पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने सपा बसपा पर हमला बोलते हुए कहा की लोगों ने जातिगत राजनीति से ऊबकर भाजपा सरकार को बनाया है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कहा कि अब तो महापुरुषों को भी जातियो में बांट कर महा पुरुषों को बदनाम किया जा रहा है. महापुरुष किसी व्यक्ति विशेष का नहीं ये तो समाज एवं राष्ट्र की धरोहर है. भाजपा कार्यकर्ता स्वाभिमानी है, और सम्मान के भूखे हैं. कहा कि मैं संघर्षों में विश्वास रखता हूं. लोगो से अपने बच्चों को शिक्षित बनाने पर बल दिया. कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को आंच नहीं आने दूंगा.चाहे सरकार किसी की भी हो जुल्म के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी.

पदयात्रा को लोगो ने माधोपुर संवरा आदि जगहो पर रोककर माल्यापर्ण कर जोरदार स्वागत किया. पद यात्रा रात्रि विश्राम चिलकहर में करेगी. इसके पूर्व रविवार की देर शाम पद यात्रा नगर में प्रवेश कर राम इकबाल सिंह समेत पद यात्रियों ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा, गाँधीजी की प्रतिमा, भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रीनाथ बाबा एवं रोशन शाह के मजार पर माथा टेका. रात्रि विश्राम अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कालेज में हुआ था. इस मौके पर प्रधानाचार्य रामायण सिंह, राधेश्याम यादव, गीता शरण सिंह, भूपेंद्र सिंह, विनोद तिवारी, रामभवन सिंह पप्पू, संदीप सोनी, जय प्रकाश सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, हरेन्द्र यादव आदि लोग शामिल रहे.