नोडल अधिकारी ने की विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। जिले के नोडल अधिकारी/राहत आयुक्त व सचिव राजस्व संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने विकास कार्य, निर्माण व सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन सम्बन्धी पूछताछ की.

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लिया जाए. महिला उत्पीड़न के मामलों में सीओ तत्काल मौके पर जाएं. सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले स्थलों, स्कूलों, चौराहों पर पुलिस की उपस्थिति व पेट्रोलिंग लगातार होनी चाहिए. जहां-जहां कार्रवाई की जाए, उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए. गुंडा एक्ट में जो जिला बदर किए गए हैं वह अगर जिले में कहीं नजर आए तो उनके विरुद्ध सख्त कारवाई की जाए. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मिशन मोड में कार्य करें. कानून अपने हाथ में लेने वालों को सबक सिखाया जाए. गंभीर अपराध वाले मामलों में एसडीएम व क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में गैंगेस्टर लगाने की कार्यवाही करें. असलहों का थानेवार मिलान कर लिया जाए. लाइसेंसधारियों को अपने असलहों की चेकिंग के लिए फायरिंग करने के लिए किसी स्थान का चयन करने की कार्रवाई की जाए. कच्ची /अवैध शराब को पकड़ने के लिए एसडीएम, सीओ व आबकारी विभाग संयुक्त अभियान चलाएं. कहा कि एसडीएम थानों का निरीक्षण करें. कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस द्वारा रखी गई समस्याओं का समाधान कराने का भी आश्वासन दिया. कहा कि एंटी रोमियो को और अधिक प्रभावी किया जाए. हर स्थिति पर पैनी नजर रखी जाए. ट्रैफिक मैनेजमेंट ठीक किया जाए. मूर्तियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें. डायल 100 पर दर्ज की गयी शिकायतों का फीडबैक दिया जाए.

शहरों व कस्बों की सफाई पर विशेष बल

नोडल अधिकारी ने शहर में साफ सफाई पर असंतोष जताया. कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. अधिशासी अधिकारी अभियान चला कर सफाई करवाएं. स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाए. सीडीओ को निर्देश दिया कि शहर की चारों मलिन बस्तियों का निरीक्षण कराएं तथा अभियान चलाकर उन्हें चकाचक कराएं.

राजस्व कार्यों की सचिव ने की गहन समीक्षा

नोडल अधिकारी ने कर-करेत्तर वसूली की गहन समीक्षा की. स्टाम्प एवं पंजीयन, बिजली आदि विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह निर्धारित लक्ष्यों को समय से हासिल करें. भूमाफियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने भू माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी. संजय कुमार ने गांंवो के भूमि विवादों को श्रावस्ती मॉडल पर हल करने के निर्देश दिए. लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग की जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए. कहा कि आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र के मामले में डिफाल्टर की लंबी सूची ठीक नहीं है. इसमें एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार विशेष ध्यान दें. कंबल वितरण, बाढ़ राहत आदि मे भेजी गई धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले मामलों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण एक सप्ताह के अंदर कराया जाए. कई गांव में 25-30 सालों से चल रही चकबंदी प्रक्रिया को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसके लिए कार्य योजना बनाई जाए. कार्य की टाइमलाइन निर्धारित की जाए. संपूर्ण समाधान दिवस के मामलो का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण होने पर ही अपलोड कराएं. आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए. कहा कि सुबह 9 से 11 बजे के बीच आने वाली शिकायतों/समस्याओं के बारे में रजिस्टर बनाकर अंकन किया जाए. नोडल अधिकारी ने आश्वासन दिया कि डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा 108 व 102 एंबुलेंस सेवा की फीडबैक रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं. जो आशाबहू सही से कार्य न कर रही हो, उन्हें नोटिस देकर बर्खास्त किया जाए. स्वास्थ विभाग के निर्माण कार्यों की टीम बनाकर निरीक्षण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रधानों की जांच पेन्डिग न रखी जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) में प्राप्त शिकायतों की जांच करा ली जाए. उन्होंने छात्रवृत्ति व सभी पेंशन योजनाओं की समीक्षा की. कहा कि अप्रैल व मई में सत्यापन कराया जाए. उन्होंने कहा कि महिला हेल्पलाइन को सक्रिय किया जाय. उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए वृक्षारोपण की कार्य योजना तैयार की जाए. सभी विकासखंडों में एक-दो हेक्टेयर मे मनरेगा से वृक्षारोपण कराया जाय. वृक्षारोपण समिति की मीटिंग करके मनरेगा से वृक्षारोपण की योजना अभी से तैयार करें. लोक निर्माण विभाग सड़कों को दुरुस्त कराए. जल निगम को निर्देश दिया कि प्राप्त सूची के अनुरूप हैंड पंप स्थापित करें. ग्राम पंचायतों में खराब हैंडपंप व पाइप लाइन लीकेज को समय से ठीक कराया जाए. कहा कि गर्मी में पीने के पानी की समस्या कतई नहीं आनी चाहिए. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में सभी यूनिटों को आधार से लिंक करने के निर्देश दिए. बताया गया कि यह कार्य 81 प्रतिशत हो गया है. राशन की जितनी भी दुकानें सम्बद्ध व निरस्त हैं, उनका पूरा ब्योरा अगली मीटिंग में प्रस्तुत किया जाए. दुकानें एक महीने से ज्यादा निरस्त नहीं रहनी चाहिए, उनके बारे में शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही की जाय. एसडीएम सुनिश्चित करें कि छोटे-छोटे मामलों में राशन की दुकान निरस्त न किया जाए. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी निर्माण की गयी सड़क की रेण्डम चेकिग करा लें. सेतु निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए. कहा कि नगरीय स्ट्रीट लाइट तत्काल लगाई जाए, इसके लिए बजट आ गया है. निर्देश दिया कि बीएसए प्रत्येक ब्लाक मे एक मॉडल स्कूल बनाएं. इसकी कार्ययोजना तैयार करें. टीचर की उपस्थिति के बारे में सघन चैकिंग कराने के निर्देश दिए. कहा कि मुख्य विकास अधिकारी, विद्युत विभाग व ट्यूबवेल के अधिकारियों को हर शुक्रवार को मीटिंग करके ट्यूबवेलो का संचालन सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस व आईजीआरएस में जिन गांवों की ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं वहां जिले के अधिकारियों की टीम बनाकर निरीक्षण/ सत्यापन कराएं व प्रभावी कार्यवाही करें. शहरी आवास योजना का बजट प्राप्त हो गया है, तत्काल आवास बनाने के निर्देश दिए. आंगनवाड़ी भवनों को निर्माण को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने आईसीडीएस के कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि लाल श्रेणी के बच्चों को हरी श्रेणी में लाने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य किया जाए. स्वच्छ भारत मिशन में ओडीएफ का कार्य बहुत खराब है, इसकी मुख्य विकास अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करें, कार्य धरातल पर नजर आना चाहिए. ककरघटा में कटान रोकने के लिए जो पैसा मिला है उसमें तेजी से कार्य कराया जाए. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने जिले में चलाए जा रहे विकास, निर्माण व राजस्व कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत किया और कहा कि सचिव महोदय के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा. इसके पूर्व नोडल अधिकारी ने थाना कोतवाली का निरीक्षण किया और कहा कि पुरानी बिल्डिंग ठीक कराने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए. महिला थाने के बारे में बताया गया इसका प्रस्ताव गया है. कहा कि इसके बारे में पैरवी की जाए. ट्रैफिक व्यवस्था को मैनेज करने के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए.