जेल के बंदी की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने लगाया जाम

बंदी की पत्नी ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, लगाई आर्थिक मदद की गुहार
बलिया। जिला कारागार में बंद एक बंदी की इलाज के दौरान मौत को लेकर परिजनों और ग्रामवासियों ने रविवार को जिला कारागार के सामने जमकर नारेबाजी की एवं जेल रोड को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस एवं नगर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गये. परिजनों की मांग पर नगर मजिस्ट्रेट ने सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.


दोपहर जिला कारागार में बंद सुखपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी रामू चौहान (35) किसी अपराध में जिला कारागार में विगत कुछ वर्षों से सजा काट रहा था. शनिवार को सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. बंदी रक्षकों ने उसे जेल के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, परंतु उसकी गंभीर स्थित को देखते हुए जेल के डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी रामू चौहान की मौत हो गयी. परिजनों को जब मौत की जानकारी हुई तो जिला कारागार पर जमकर बवाल करने लगे, और उन्होंने बताया कि किसी गंभीर बीमारी के बारे में उन्हें नहीं बताया गया था, और न ही मौत की बात बताई गई. इतनी देर होने के बाद हम लोगों को सूचना मिली. परिजनों की माने तो कैदी की मौत जिला कारागार में ही हो गयी थी.
वहीं प्रशासन की माने तो कैदी की मौत लंबी बीमारी के कारण इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में हुई. धरना के दौरान कैदी की पत्नी कांति चौहान ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, और मैं बहुत ही गरीब परिवार की हूं. परिवार का भरण-पोषण किस प्रकार होगा? उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की. मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पाण्डेय प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की. मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट उनके प्रार्थना पत्र को लिया और आश्वासन दिया कि जो भी सरकारी सुविधाएं होंगी उन्हें मुहैया करायी जायेगी. नगर मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close