मंगल पाण्डेय के जन्मभूमि को ऐतिहासिक धरोहर न बना पाना जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का परिचायक- सुरेन्द्र सिंह

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 

दुबहड़(बलिया)। निर्जीव भारत को सजीव भारत बनाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह महापुरुष मंगल पांडे ही हैं. अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ बगावत कर अपने प्राणों की आहुति दे दी. उक्त बातें बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह ने शहीद मंगल पांडे के 188 वीं जयंती के मौके पर नगवाँ इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगल पांडे विचार मंच द्वारा आयोजित जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं. उन्होंने कहा कि मंगल पांडेय प्रथम पंक्ति के राष्ट्र भक्त थे. बोले व्यक्ति सांसद विधायक बन सकता है. लेकिन मंगल पांडे नहीं बन सकता है. मंगल पांडे के साथ बलिया में सार्वजनिक क्षेत्र में राजनीति करने वाले लोगों ने न्याय नहीं किया. इतने बड़े महान पुरुष के नाम पर बलिया में ऐतिहासिक धरोहर का निर्माण अब तक ना होना राजनीति क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की उदासीनता को बताता है.

विधायक सुरेंद्र सिंह ने मंगल पांडे के पैतृक जनपद बलिया में ऐतिहासिक धरोहर के निर्माण तथा उनके स्मृतियों को संजोए रखने के लिए विधानसभा में प्रश्न उठाने की बात कही.

विशिष्ट अतिथि दुबहर के ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू ने कहा मंगल पांडे की स्मृति में उनके पैतृक गांव में मंगल पांडे द्वार तथा सम्पर्क मार्ग का जल्द ही निर्माण कराया जाएगा.

इस मौके पर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज की छात्रा खुशबू सिंह, रिंकू, शिखा, अंजलि ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, प्रधान विमल पाठक, प्रधान विनोद सिंह, घनश्याम पान्डेय, बीटू मिश्रा, पिंटू मिश्रा, मोहन दुबे, कृपा शंकर तिवारी, रामा शंकर तिवारी, विवेकानंद सिंह, डॉ हरेंद्र यादव, पन्नालाल गुप्ता, नितेश पाठक, विवेक सिंह, अख्तर अली, नागेश्वर सिंह, आशुतोष शुक्ला, महावीर पाठक, गणेश सिंह, संजय पांडे, ब्रह्मानंद पांडेय, डॉ राजेंद्र भारती, मोहन श्रीवास्तव, दिनेश पाठक, सुशील पाठक, धनजी यादव, रामअवधेश राय, अजीत पाठक, भोला आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता कृष्णकांत पाठक तथा संचालन रणजीत सिंह ने किया. अंत में सभी आगंतुक के प्रति आभार शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि राय ने प्रकट किया.

पुरस्कृत हुए भाषण प्रतियोगिता के विजेता

शहीद मंगल पांडे के 188 वीं जयंती पर नगवाँ इंटर कॉलेज तथा मंगल पाण्डेय विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कुल आठ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सभी लोगों ने मंगल पाण्डेय के चरित्र तथा उनकी जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. जिसमें बीएफसीआई कान्वेंट स्कूल जमुआ की कक्षा पांच की छात्रा प्रगति सिंह प्रथम व शहीद मंगल पांडेय इंटर कालेज की कक्षा नौ की छात्रा प्रियंका पाठक द्वितीय तथा एसजी पब्लिक स्कूल अड़रा के हरे कृष्ण दुबे तृतीय स्थान पाए. सभी विजयी प्रतिभागियों सहित सभी छात्रों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

मंगल पाण्डेय के जन्मभूमि पर सम्मानित हुए जनसेवक

वीरवर मंगल पांडे की धरती पर आयोजित उनके जयंती समारोह में इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार के दिन बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्राम प्रधान सम्मानित हुए. जयंती समारोह के मुख्य अतिथि बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू व सेनानी राधिका मिश्रा, नगवाँ के प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, अगरौली के प्रधान मोहनजी दुबे, जनाड़ी के ग्राम प्रधान घनश्याम पांडे, बयासी के प्रधान प्रतिनिधि पिंटू मिश्रा, दुबहर के प्रधान प्रतिनिधि बिटटू मिश्रा, उदयपुरा के प्रधान समीम अंसारी, सरयां के प्रधान विनोद सिंह, बजहां के प्रधान कृपाशंकर तिवारी आदि लोगों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया.


मंगल पांडे का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, के नारे से मंगलवार के दिन पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. अमर शहीद मंगल पांडे के 188 वीं जयंती पर उनके पैतृक गांव नगवा से मंगलवार के दिन जनपद के नेहरू युवा केंद्र बलिया, एसजी पब्लिक स्कूल अड़रा, इंटर कॉलेज नगवाँ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखार, बीएफसीआई कान्वेंट स्कूल तथा मंगल पांडे विचार मंच के सदस्यों के साथ हजारों छात्र-छात्राओं एवं बैंड बाजे के साथ उनके पैतृक गांव नगवा से प्रभात फेरी निकालकर बुलापुर, बंधुचक, अखार ,ब्यासी होते हुए मंगल पांडे अमर रहे ,मंगल पांडे का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान के नारे लगाये गये.