33 छात्र-छात्राओं को 10-10 हजार रूपए का चेक देकर किया सम्मानित

फतेबहादुर सिंह, शिवशंकर सिंह महाविद्यालय में महिन्द्रा फाइनेंस कम्पनी द्वारा आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

बिल्थरारोड(बलिया)। देश को अंग्रेजो से आजाद कराने से लेकर राजनीति, शिक्षा आदि में बलिया जिले का गौरवशाली इतिहास रहा है. उक्त बातें जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के ससना बहादुरपुर स्थित फतेबहादुर सिंह शिवशंकर सिंह महाविद्यालय में महिन्द्रा फाइनेंस कम्पनी द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप कहा.
उन्होंने कहा कि बलिया की धरती पर जन्मे मंगल पाण्डेय ने आजादी का बिगुल फुंका और देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजो से डटकर मुकाबला किये, फाँसी पर झूल गये. बलिया जिला एक दिन पहले आजाद हो गया और जिले की कमान शेरे बलिया चित्तू पाण्डेय ने सम्भाली. यहीं पर हजारी प्रसाद द्विवेदी, जयप्रकाश नारायण, चन्द्रशेखर जी जैसे आदि लोग पैदा हुए. आज बलिया जिले का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है. उन्होंने महाविद्यालय की सराहना करते हुए छात्र/ छात्राओं से पुरे मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा. जिससे आप लोग अच्छे से अच्छे पदों पर आसीन हो और इस महाविद्यालय के साथ साथ जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय और जिले का नाम रोशन करे. वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि इस महाविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण करके छात्र-छात्रघ डीएम और एसपी बने. जिससे कालेज और जिले का नाम रोशन हो. जिले में विश्वविद्यालय स्थापित हो जाने के बाद अब यहाँ के छात्रों को पढ़ाई के लिए दूर नही जाना पड़ेगा. समारोह में अतिथियों द्वारा महिन्द्रा फाइनेंस कम्पनी के तरफ से प्रतिभा सम्मान के रूप में 33 छात्र- छात्राओं को 10 – 10 हजार का चेक और प्रशस्ति-पत्र दिया गया. इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, राष्ट्र गीत, देशभक्ति गीत गाया गया. छात्राओं ने भ्रूण हत्या पर जीवन्त नाटक प्रस्तुत किया. जिसे देख लोग भव विभोर हुए. प्रतिभा सम्मान समारोह को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, सतीश चन्द महाविद्यालय के प्राचार्य , महाविद्यालय के प्रबंधक रविशंकर सिंह पिक्कू , नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त आदि ने सम्बोधित किया. प्रबन्धक रविशंकर सिंह पिक्कू व उप्रबन्धक विवेक सिंह ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया.समारोह में उप प्रबन्धक विवेक सिंह परिहार, महिन्द्रा फाइनेंस के एचआर नारायणदत्त त्रिपाठी, मण्डल प्रबन्धक विमल पांडेय, हीरेन्द्र बहादुर सिंह, जावेद अनवर, शिवमंगल सिंह, टीएन मिश्र, दीपक सिंह, विश्राम सिंह , ओमप्रकाश सिंह, मंटू जायसवाल आदि महाविद्यालय के समस्त स्टाप व गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close