सीएचसी में तैनात हैं छः दर्जन कर्मचारी, सुविधा मरहम पट्टी कि भी नहीं 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैठक कर की व्यवस्था सुधार की मांग  

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की तैनाती तथा अधिक्षक की नियुक्ति के लिए मंगलवार के दिन क्षेत्रीय लोगों की बैठक पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह की अध्यक्षता में अस्पताल परिसर में हुई. बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक अस्पताल में स्थाई अधिक्षक की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक इस अस्पताल की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकती. इसलिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थाई अधिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से क्षेत्र के लोगो का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुलाकात करेगा. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने कहा कि 50 हजार से अधिक की आबादी के बीच बरसों से बने अस्पताल से लोगों को मरहम पट्टी तक की सुविधा नहीं मिल पा रहा है.  यहां तैनात चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाकर हमेशा गायब रहते हैं. ऐसे में अस्पताल से मिलने वाली सुविधाएं क्षेत्र के लोगों को मुहैया नहीं हो पा रही हैं. कहा कि इस अस्पताल के लिए पिछले कई सालों से छात्र नेताओं द्वारा आंदोलन भी किया गया, लेकिन संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहे हैं. लोगों ने जनहित में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुचारु रुप से संचालन के लिए पर्याप्त चिकित्सकों एवं जांच उपकरणों की व्यवस्था करने की मांग की. बैठक में मुख्य रुप से मोहन छपरा के प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू पान्डेय, घोड़हरा के प्रधान नफीस अख्तर, शमीम अंसारी, अजय पांडे, तिरुपति पांडेय, बामदेव मिश्रा, चुन्नू सिंह, रविंद्र तिवारी, सुरेन्द्र उदय प्रताप सिंह, राम लखन यादव, अरविंद सिंह, सूर्यप्रताप यादव, वीरेंद्र जी आदि लोग उपस्थित थे. संचालन सोनू पाण्डेय किया.