किसान विरोधी है भाजपा सरकार : नेता प्रतिपक्ष

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह (बलिया)। प्रदेश की सरकार किसान विरोधी है. इस सरकार की नीति व नियत में अंतर है. यह पहला अवसर है कि बेरोजगार नौजवान नौकरी मांग रहे हैं और सरकार केवल एक नए झूठ और फरेब के साथ नया वादा कर देती है.

उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बुधवार को बांसडीह निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा. बोले कि यह सरकार केवल हिन्दू मुसलमान को आपस मे लड़ाना जानती है. कल मुख्यमंत्री के बलिया की सभा में एक माँ का बुर्का उतरवाया गया. उसका अपमान किया गया.

बांसडीह के लोग अखिलेश यादव के सम्मान में अध्यक्ष पद प्रत्याशी रेनू सिंह को जिताये. बोले समाजवादी पार्टी कभी भी भेद भाव की राजनीति नही करती. सपा की सरकार में हर जाति धर्म,वर्ग का ख्याल करती है. भाजपा पर तंज करते हुए कहे कि निकाय चुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री को उतरना पड़ रहा है. समाजवाद से लोगो का विकास किया जा सकता है. मैं आपसे अपील करने आया हूँ कि आप जिस तरह मेरे पर विश्वास किये और मुझे जिताये, उसी तरह सपा प्रत्याशी को जीतकर अपने विकास का मार्ग प्रशस्त करिए. सभा को मुख्य रूप से हरेंद्र सिंह, ऐनुदद्दीन अहमद, अरविंद सिंह मंटू, बीरबल राजभर, शशिभूषण मिश्र नन्हे, रजनीश पांडेय, लालजी सिंह, हाजी जी, जगत नारायण मिश्र, अशोक मिश्र, नन्दलाल यादव, यदुनाथ सिंह आदि रहे.अध्यक्षता डायट के पूर्व प्राचार्य बिजयी राम तथा संचालन शुशील कुमार पांडेय कान्हजी ने किया.

One Reply to “किसान विरोधी है भाजपा सरकार : नेता प्रतिपक्ष”

  1. Birodhi birodhi bol bhut janta ko murkh aap logo ne bnaya Hai ab janta sapa walo ke bahkawe me nhi aane wali yad kro jab tumhare Mukhiya ne kar sewko pe jo goli chlwaya Tha bad me voot lene ke liye bolte ho ki ham bhi Hindu Hai sharm kro

Comments are closed.