डाउन पवन एक्सप्रेस से गिर कर युवक की मौत

बलिया। रेलवे स्टेशन से पहले पवन एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार की रात सफर कर रहे युवक की ट्रेन से गिर कर मौत हो गई. बताया गया कि दो सगे भाई मुबई से दरभंगा जा रहे थे. इसी बीच बलिया रेलवे स्टेशन से पहले एक भाई को उल्टी होने लगी. वह ट्रेन के गेट पर चला गया. जहां वह अपना सन्तुलन खो बैठा और चलती ट्रेन से गिर गया.

इस घटना की जानकारी जैसे छोटे भाई को हुई तो उसने ट्रेन मे सफर कर रहे लोगों के मदद से चेनपुलिंग कर ट्रेन रोक दी. जैसे ही खड़ी हुई वह उतरा तो उससे ट्रेन मे स्कोर्ट के सिपाहियों ने ट्रेन रोकने का वजह पूछा तो उसने बताया कि मेरा भाई ट्रेन से निचे गिर गया है. सिपाहियों ने उसे अपना टार्च दिया. खोजते हुए लगभग 1 किमी की दूरी पर लहू-लुहान अवस्था मे पोल के पास पड़ा उसका भाई मिला.  लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया. बिहार के दरभंगा जिले के लालबाग पानी टंकी निवासी मुहम्मद बाजीद (16) एवं शाजीद (18) दोनों मुबई से दरभंगा आ रहे थे. इसी बीच बलिया-सागरपाली के बीच शाजीद ट्रेन से निचे गिर गया. घटना की जानकारी जैसे मृतक को परिवार वालो की हुई तो दर्जनों लोग दरभंगा से बलिया जिला अस्पताल पहुच गए. उन्होंने बताया की दोनों भाई अपने चाचा- चाची के पास मुबई घूमने के लिए गए थे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close