​लम्बित आवेदनों को अग्रसारित करें विद्यालय

बलिया। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केके राय ने बताया कि दशमोत्तर स्तर के स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों द्वारा 31140 छात्रों का छात्रवृत्ति डाटा लम्बित रखा गया है, जो कि अत्यन्त आपत्तिजनक है. उन्होंने समस्त विद्यालयों को शीघ्र अपने स्तर से अग्रसारित करने को कहा है.

  शैक्षिक वर्ष 2017-18 दशमोत्तर कक्षाओं में (कक्षा 11-12 छोड़कर) छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 22 नवम्बर, कालेज में हार्ड कापी जमा करने की अन्तिम तिथि 28 नवम्बर, शिक्षण संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 06 दिसम्बर निर्धारित है. पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति परीक्षण में पाया गया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 35,327 डाटा में मात्र 4187 अग्रसारित है, और 31140 आवेदन लम्बित है. पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने इन लम्बित आवेदनों को तत्काल अपने स्तर से निस्तारित करने को कहा है. यह भी बताया है कि अन्तिम तिथि नजदीक होने के बावजूद भी विद्यालयों द्वारा छात्रवृत्ति डाटा फारवर्ड नहीं किया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में यदि विद्यालयों द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत डाटा अग्रसारित नहीं किया जायेगा तो छात्र छात्रवृत्ति योजना से वंचित हो जायेगें, जिसके लिए सम्बन्धित विद्यालय पूरी तरह से उत्तरदायी होगें. विद्यालय के विरुद्ध शासन द्वारा कार्यवाही भी प्रस्तावित होगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close