​छोटी काशी में देव दीपावली, मानों जमीं पर उतर आए हों सितारे

विहंगम नजारा देखने उमड़ी भारी भीड़

रसड़ा(बलिया)। स्थानीय श्रीनाथ बाबा मठ स्थित भव्य सरोवर के घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा पर शनिवार की सायंकाल देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया. छोटी काशी के रूप में विख्यात रसड़ा नगर के इस अत्यंत पवित्र श्रीनाथ बाबा सरोवर पर सूर्यास्त होते ही गंगा आरती के साथ हजारों दीप एक साथ प्रज्जवलित किया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जिसके बाद यहां का नजारा मानों ऐसा लगने लगा जैसे जमीन पर असंख्य सितारे एक साथ उतर आये हो. यहां के विहंगम दृश्य को देखने के लिये नगर के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आयोजक मण्डल के बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद आदि संगठनों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने भी अपने-अपने घरों से लाये दीपमालाओं को उनके विशाल दीप श्रृंखलाओं में जोड़ते रहे. विदीत हो कि देव दीपावली मनाने की परंपरा के क्रम में उपर्युक्त संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह से ही श्रीनाथ बाबा सरोवर के चारों तरफ साफ-सफाई, सजावट, डीजे कटआऊट को व्यवस्थित किया गया. इस मौके पर शाम होते ही आयोजन कमेटी के द्वारा व्यवस्थित 11 हजार दीपमालाओं को एक साथ जलाये जाने के बाद विद्वान ब्राम्हणों द्वारा गंगा आरती के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया. देर तक देवगीतों के गूंज पर लोग दीपक को जलाते व मंगल कामना करते रहे. कार्यक्रम में संरक्षक श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि जी महराज के साथ संतोष गुप्ता, गोपालजी सोनी, राजेश जायसवाल, लाला गुप्ता, लवकुश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मुन्ना सोनी, विनय सोनी आदि तमाम कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही. इस मौके पर तहसील व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे.