समस्याओं की शैय्या पर सांसद आदर्श गांव कुशहर

​सहतवार (बलिया)। सांसद आदर्श  गांव कुशहर के लोग विकास की उम्मीदों पर पानी फिरता महसूस कर रहे हैं. स्वच्छता के महा अभियान अन्तर्गत बने शौचालय बनने के कुछ दिन बाद ही  टूट फूट कर बिखरने लगे हैं. गरीबों के लिए लाली पाप बन कर रह गये हैं. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि उसमें शौच करें कि सामान रखें. दो चार को छोड़ कोई भी ऐसा शौचालय नही है जो कार्य के योग्य है. कितने का टंकी टूट चुका है. तो किसी के ऊपर आज तक ढलाई ही नही हुआ.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गांव के लोगो का कहना है कि जब सुनने मे आया कि हम लोगो के ग्राम सभा को सांसद ने गोद लिये है, तो हम लोगो का खुशी का ठिकाना नही था कि इस देहात क्षेत्र के ग्राम सभा का विकास हो जायेगा. गाँव के सम्पर्क मार्ग की सड़के अच्छी बन जायेगी. लेकिन तीन वर्ष  बीतने को है. गाँव की समस्या जस की तस बनी हुयी है. बारिस हो जाय तो घर से बाहर निकलना मुश्किल है. सम्पर्क मार्ग से राजभर बस्ती मे जाने के लिए एक सीसी रोड बनी है, जिसके बनने के कुछ ही दिन बाद से उसकी हालात ऐसी हो गयी है कि सम्भल कर अगर कोई मोटरसाईकिल न चलाये तो मोटरसाईकिल फिसलने मे देर नही लगेगी. अधिकारी भी जाँच के लिए आते है लेकिन केवल खानापूर्ति कर चले जाते है.  दूधनाथ के डेरा निवासी सैनाथवर्मा, अमर नाथ वर्मा, जगदीश, छोटेलाल वर्मा का कहना है कि हम लोगो के पुरवा मे सत्र 2016-17 मे 4 शौचालय बना तो हम लोग बहुत खुश हुए कि अब हमारे घर की बेटी बहुओं को शौच करने के लिए खुले खेतों मे नही जाना पड़ेगा. लेकिन सारी खुशी दस पन्द्रह दिन बाद काफूर हो गयी. शौचालय का टंकी ही टूट गई. वही जगदीश वर्मा का कहना है कि शौचालय तो बना जिसका टंकी टूट गयी है,  शौचालय का छत आज तक नही बना. यही हाल बनवारी टोला निवासी उमरावती देवी के शौचलय का है. लोगो का कहना है कि प्रधानमन्त्री की चाहत है कि हर गरीब का विकास हो, इसके लिए उन्होने प्रधानमन्त्री स्चछता अभियान के तहत योजना बनाकर हर गरीब के घर शौचालय बनाने को कहा ताकि गरीब घर की बेटी बहू खुले मे शौच करने न जाय. शौचालय भी बन रहा है. लेकिन किसी तरह से शौचालय का माडल बना कर सौप दिया जा रहा है, जाँच के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है. इसके बारे मे वीडीओ से पूछे जाने पर बताये कि जाँचकर टूटे फूटे वाले शौचालयो को जल्द ही  दुरुस्त किया जायेगा.

Click Here To Open/Close