आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाई तय

​बांसडीह (बलिया)। आचार संहिता का अनुपालन हर हाल में हो, इसमें किसी ने उल्लंघन किया तो चुनाव अधिनियम के तहत कारवाई होगी. यह बातें बांसडीह तहसील में नगरपंचायत के लड़ने वाले अध्यक्ष और सभासद पद के प्रत्याशियों व  प्रतिनिधियों की बैठक में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी ने कहा. बोले कि कोई भी सभा के पूर्व अनुमति होना आवश्यक रहेेेगा. निर्धारित मानक के अनुरूप अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को दो वाहन और सभासद प्रत्याशी को केवल एक बाइक अनुमन्य है. कल एक नवम्बर से होने वाले नामांकन मे कोई भी प्रत्याशी जुलूस के साथ आएगा तो सबकी फोटोग्राफी कराकर कारवाई भी की जाएगी. जहाँ भी सभा की अनुमति हो वहा अनुमति के समयावधि के बीच में ही संपन्न होना चाहिए. सडक पर चलते किसी तरह का ब्यवधान हल्ला नहीं होना चाहिए.  सभी प्रत्याशी अपने चुनाव में आदर्श आचारसंहिता का पालन करेगे.  कोई भी प्रत्याशी दावत का आयोजन नही करेगा. प्रत्याशी वोट मांगते हुए नारेबाजी नही कराएंगे. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के प्रत्याशी को 2 चार पहिया गाड़ी की अनुमति होगी. वही सभासद के लिये केवल एक मोटरसाइकिल की अनुमति होगी. पुलिस क्षेत्रराधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के वक्त कोई भी प्रत्याशी व उसके समर्थक किसी भी प्रकार का प्रलोभन मतदाताओं को नही देगे, नही तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी बताया कि  चुनाव के दौरान कोई भी हो उसे अचार संहिता का पालन करना होगा. मनियर के लिए पेट्रोल पंप के पास ही सारी गाड़िया रुकेगी व रेवती सहतवार नगर पंचायत के आने वाले लोगो की गाड़ियां बांसडीह कोल्ड स्टोरेज के पास खड़ी होगी. पुलिस हर समय पेट्रोलिंग करती रहेगी. इस दौरान नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी, अधिशासी अधिकारी संजय राव, संजय कुमार सिंह मुन्ना, मंटू सिंह, प्रतुल कुमार ओझा, धीरेंद्र बहादुर सिंह, आनंद सिंह, रंजना सिंह, सुरेंद्र तिवारी, छोटेलाल शर्मा, चंदन गुप्ता, संतोष गुप्ता आदि रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.