रामलीला के अन्तिम दिन विविध प्रस्तुतियों को देख मन्त्र मुग्ध हुए दर्शक

नगरा (बलिया)। जनता इंटर कालेज नगरा के मैदान में आयोजित 10  दिवसीय रामलीला के अन्तिम दिन सोमवार को रात्रि में रसाचार्य दुर्गा प्रेम पुजारी जी के सानिध्य में सर्वेश्वर आदर्श रामलीला संस्थान के कलाकारों ने मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को विरघातिनि शक्ति से मूर्छित करना, विभीषण के बताने पर हनुमान जी द्वारा सुषेन वैद्य को लंका से ले आना, सुषेन वैद्य के बताने पर हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाने हिमालय प्रस्थान, मार्ग में कालनेमि का वध, संजीवनी बूटी के न पहचान पाने पर पर्वत ही उखाड़ कर लाना, लक्ष्मण जी का स्वस्थ होना, रावण द्वारा कुम्भकर्ण को जगाकर सब बात बताना, कुम्भकर्ण का युद्ध के लिए प्रस्थान, विभीषण-कुम्भकर्ण संवाद, राम द्वारा कुम्भकर्ण का वध, मेघनाथ का निकुम्भला भवानी का अनुष्ठान, विभीषण के कहने पर बानरी सेना का अनुष्ठान ध्वस्त करना, लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध, मेघनाथ वध, रावण को पुत्र मेघनाथ के मरने का वियोग, मंदोदरी द्वारा रावण को युद्ध न करने के लिए समझाना, रावण का युद्ध के लिए प्रस्थान करना, राम रावण में महासंग्राम, रावण वध, विभीषण का लंका में राज्याभिषेक, सीता की अग्नि परीक्षा, भगवान राम का माता सीता व अनुज लक्ष्मण जी के साथ अयोध्या आना, चारो भाइयो का 14 वर्ष बाद स्नेह मिलन, प्रभु श्रीराम को राजगद्दी का सजीव मंचन कर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया. लीला के बीच बीच मे राधा कृष्ण की झांकियों एवं नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कलाकारों ने कृष्ण सुदामा चरित्र का मार्मिक मंचन कर लीला का विसर्जन किया. इससे पूर्व मऊ जनपद के आभूषण कारोबारी दीपक जौहरी ने राम लक्ष्मण सीता की झांकी का आरती कर लीला को गति प्रदान किया.अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष रामायण ठाकुर, महामंत्री डॉ शशिप्रकाश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष ओके जायसवाल, समाजसेवी कृष्णपाल यादव, अभिषेक कुमार मिश्रा, पवन कुमार शेट्टी, कृष्णा गुप्ता, हरेराम, सुनील गुप्ता उपस्थित रहे. संचालन लक्ष्मण दास जी एवं राजकुमार यादव ने किया. इसी अवसर पर सार्वजनिक रामलीला कमेटी द्वारा श्री सर्वेश्वर आदर्श रामलीला संस्थान श्रीधाम वृंदावन के कलाकारों के अलावा पत्रकारों, कमेटी के निष्ठावान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ तथा रामलीला को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लाइट, माइक, टेंट तथा भोजन बनाने वाले को सम्मानित किया गया.

Click Here To Open/Close