स्वाती सिंह पहुंची बजहां, रागिनी के परिजनों का जाना हाल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

​बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बजहां गांव में बीते दिनों हुए रागिनी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से शुक्रवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह जाकर मिलीं . स्वाती सिंह ने पूरे परिवार से मिलकर उनका हाल जाना व घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. मंत्री से बातचीत के दौरान रागिनी के पिता जितेंद्र दुबे ने बताया कि उन्हें रोज अप्रत्यक्ष रूप से धमकियां मिल रही है. जेल में अवश्यकता से अधिक संख्या मे लोग रोज आरोपी प्रधान से मिलने जाते है. जिसके बाद उसके गुर्गे गांव में आके हवा में सबको सबक सिखाने की घोषणा करते है. इन सब बातों से पूरा परिवार भयभीत है. आये दिन किसी न किसी प्रकार से धमकी भरे जुमले सुनाई देते है. रागिनी के पिता की इस बात पर मंत्री स्वाती सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में डीएम व एसपी से बात करेंगी. साथ ही जेल में प्रधान से मिलने वालों पर भी ध्यान रखा जायेगा. इस दौरान मंत्री ने रागिनी की माँ वंदना व बहन सिया से भी बात की. मंत्री के साथ दयाशंकर सिंह, रामअवध शर्मा, ओमकार सिंह, शिवजी तिवारी, अंकित सिंह, समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.