बिल्थरारोड नगर के बीच शराब की दुकान के विरोध में उतरी महिलाएं, उद्घाटन के समय ही काटा बवाल 

​बिल्थरारोड (बलिया)। नगर के पूर्वांचल बैंक के पीछे शासन द्वारा स्वीकृत जनता बार एंड रेस्टोरेंट का उदघाटन बुधवार किया गया. उसी दौरान  विरोध में बड़ी संख्या में महिलाएं व नगरवासी दुकान के बाहर ही धरने पर बैठ गए. हालात ऐसे हुए कि शराब की दुकान के उद्घाटन के दौरान टकराव की स्थिति बन गई.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सूचना मिलते ही एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव व रसड़ा सीओ अवधेश कुमार चौधरी पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किये. वरिष्ठ व्यवसायी व समाजसेवी दिनेश जायसवाल, सेवानिवृत रेल अधिकारी सच्चितानंद श्रीवास्तव, आशीष जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, राजेश जायसवाल के अलावा सुनिता देवी, चंदा देवी, कमला, गीता देवी, नेहा देवी, लीलावती, मीना, नीतू सिंहा, नयनी मद्धेशिया, आर्या मद्धेशिया, पूजा श्रीवास्तव, नीलू श्रीवास्तव, मनोरमा श्रीवास्तव, शकुंतला देवी आदि महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. सूचना मिलते ही नपं के निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता, सभासद अंचल वर्मा, सपा नेता सुनील कुमार टिंकू मृत्युंजय गुप्ता आदि काफी संख्या में  लोग भी पहुंच  गये. सभी लोग आबादी के बीच खुल रहे उक्त शराब दुकान को गलत जगह बताते हुये प्रशासन से दुकान को तत्काल बंद करने व अन्यत्र  स्थानांतरित करने की मांग करने लगे. लोगों का कहना था कि यह शराब की दुकान नगर के ऐसे मार्ग पर खुल रहा है, जो नगर के एकलौते बालिका इंटर कालेज, पूर्वांचल बैंक व गुरुद्वारा से कुछ ही दूरी पर है. यहीं नगर की प्रमुख दुकानें भी हैं. यहाँ शराब की दुकान खुलने से यह क्षेत्र जल्द ही नगर में शराबियों के बवाल का अड्डा बन जायेगा. लोगों विरोध के बीच पहुंचे उभांव इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज पीके उपाध्याय को स्थिति को संभालने में पूरे दिन लगे रहे. इस बीच पहुंचे एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव व रसड़ा सीओ अवधेश कुमार चौधरी ने दोनों पक्ष से वार्ता के बाद उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराने का भरोसा दिया, साथ ही एसडीएम और सीओ ने कहा कि शासन द्वारा जाँचकर बार का लाइसेंस जारी किया गया है. इसे हम लोग बन्द नही करा सकते  है. शासन से कोई आदेश आने पर ही करवाई की जायेगी. अन्यथा इस दौरान दुकान खोलने पर व्यवधान डालने पर मुकदमा किया जायेगा. इधर नगरवासियों ने आबादी के बीच से शराब   की दुकान के स्थानांतरण किए जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है.