रानीगंज में छात्र कर्फ्यू सफल, बैरिया में रहा मिला जुला असर 

​बैरिया(बलिया)। छात्र संगठन के आह्वाहन पर  छात्र कर्फ्यू का असर बैरिया तहसील क्षेत्र में  स्थित महाविद्यालयों के करीबी बाजारों मे देखने को मिला. पीजी कालेज सुदिष्ट पुरी व पीजी कालेज दुबेछपरा के छात्र रणनीति के तहत अलग-अलग टीलियों में बंट कर मोटर साइकिलों पर सवार जिला व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये बाजारों को बन्द कराये.

रानीगंज में  छात्र कर्फ्यू का पूरा असर रहा. छात्र नेताओं ने कल शाम को ही बाजार में घूम कर व्यवसायियों मे बाजार बन्द करने की गुजारिश कर ली थी.  परिणाम रहा कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी रानीगंज बाजार पूर्णतया बन्द रहा. मधुबनी बाजार, बीबीटोला मे छात्र कर्फ्यू का मिला जुला असर रहा. बल्कि कयी बार तो पुलिस बल की गाड़ियां सायरन बजाते हुये तथा छात्रों की टोली मोटरसायकिलों से नारेबाजी करते हुये एक दूसरे को क्रास की. सड़को पर छात्र नेताओं का एक तरह से कब्जा रहा. सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन जाने व आने वालों को काफी दिक्कतें हुयी. अलबत्ता महिलाओं और रोगियों को वाहनों से जाने की व्यापारियों के अनुरोध पर छात्रों ने कुछ देर बाद छूट दे दी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उधर बैरिया बाजार में पीजी कालेज दुबेछपरा के छात्र नेता जमे रहे. बैरिया बाजार में छात्र कर्फ्यू का मिला जुला असर रहा. उधर प्रशासन भी शान्ति व्यवस्था कायम रखने में चौकस रहा. एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक व क्षेत्राधिकारी बैरिया बाजार से दुबे छपरा तक सदल बल चक्रमण करते रहे, तो दूसरी तरफ बैरिया से सुरेमनपुर तक  बैरिया कोतवाल अतुल राय के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस दस्ता के टीम  कोई अप्रिय घटना न होने देने के लिए सड़क पर चक्रमण करती रही. छात्र नेताओं ने कई जगहों पर टायर फूंका.यतायात को ठप कर दिया. बैरिया ब्लाक पर 11 बजे शुरू होने वाला अन्यत्योदय मेला को दो बजे तक छात्र नेताओं ने रोकवाने के लिये खण्ड विकास अधिकारी कहा. उन्हें चेताया भी कि इससे पहले आप कार्यक्रम कराते हैं तो हम अपने इलाके के आने वाले किसानो को मेले के बहिस्कार के लिये बाहर ही तैयार कर लेंगे.

बजार बन्द कराने में मुख्य रुप से अभिजीत तिवारी, लाल बहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष निर्भय सिंह गहलौत, “शास्त्री, भवानी  सिंह, अभय नरायण सिंह अंकू, मुकेश यादव, पियूष सिंह, गजेन्द्र मौर्य, अमन सिद्दकी, अवधेश वर्मा, आशीष गोश्वामी, राहुल सिंह, आदर्श सिहं, शशि भूषण यादव, सौरभ सिंह, करण सिहं, सजीव राम आदि रहे.

Click Here To Open/Close