अमर शहीदों को नमन कर गौरव से ओत प्रोत हुये सुखपुरा वासी

​सुखपुरा(बलिया)। भारत माता की जय, वंदे मातरम सहित चंडी प्रसाद, गौरीशंकर, कुलदीप सिंह अमर रहे नारों के बीच शहीद दिवस पर शहीद स्मारक पर सेनानी डॉक्टर राम विचार पान्डेय ने जब राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो शहीदों के सम्मान में वहां की मौजूद सैकड़ों लोगों का सीनाे गर्व से फूल गया. लोग विशेषकर स्कूली बच्चों में देश प्रेम का जो जज्बा देखने को मिला उससे ऐसा लगा कि सचमुच भारत का युवा अब जाग उठा है. देश के खातिर वह अपना सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार बैठा है. ध्वजारोहण के बाद लोगों ने स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी. सेनानी रामविचार पान्डेय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानी कभी नहीं भुुुलाया जा सकता, देश के लोगों को भारत के नवनिर्माण हेतु आगे आने की जरूरत है. विशेषकर युवाओं को इसमे तन मन से भागीदारी निभाने की जरूरत है. हमारा मुल्क आज युवाओ का देश कहा जा रहा है. इस देश में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है, और यही वजह है कि युवा वर्ग से देश को बहुत सारी अपेक्षाएं हैं. सेनानी आश्रित राधिका मिश्रा ने कहा कि आज देश में चारों ओर भ्रष्टाचार का बोल बाला है. ऐसे में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. द्विजेंद्र मिश्र ने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. हमें उन परिस्थितियों से मुकाबले के लिए जागरुक रहने की जरूरत है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ न हो इसके लिए हम सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें. पूर्व प्रमुख अनिल सिंह ,डॉक्टर दीनानाथ ओझा, भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुब, पूर्व प्रधान आनंद कुमार सिंह पिंटू, सुभाष जी, राजू वारसी ,उमेश कुमार सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह ,बृज मोहन प्रसाद , अतुल लाल श्रीवास्तव ,अजय सिंह ,संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे ।अध्यक्षता महावीर प्रसाद व संचालन हरेराम सिंह ने किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.