अगस्त क्रांति, स्वतंत्रता दिवस व बलिया बलिदान दिवस मनाने की तैयारी

बलिया। 09 अगस्त से शुरू हो रहे अगस्त क्रान्ति, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 18 व 19 अगस्त को बलिया बलिदान दिवस मनाये जाने की तैयारी हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व को एक त्यौहार के रूप में मनाया जाए. यह कार्यक्रम सभी का है. उन्होंने सभी अधिकारियों शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिया कि सभी लोग नया राष्ट्रीय झण्ड़ा खरीद लें. उसके लिए सफेद रंग की मजबूत रस्सी भी ले लें. झण्ड़ा बांधते समय यह देख लें कि झण्ड़ा सही ढंग से बंधा हो एवं डंडा सीधा हो, राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुडियां बाध कर फहराये. सभी शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो. अनुपस्थित की सूचना एबीएसए जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से अवगत कराएंगे. इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट के साथ प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका विद्यालय एवं प्राइवेट कालेज की एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया. सभी शिक्षण संस्थान ग्रुप बनाकर क्वीज, भाषण, पेण्टिंग, निबंध आदि प्रतियोगिता आयोजित करायेगें.

ईओ नगरपालिका सभी ऐतिहासिक शहीद स्मारकों कीे साफ-सफाई व प्रकाशमान करायेगें. सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवकुमार कौशिकेय, नेहरू युवा केन्द्र व प्राइवेट स्कूल के माध्यम से की जायेगी. जिला चिकित्सालय में मरीजों को दुग्ध एवं फल का वितरण मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से किया जायेगा. नारी निकेतन निधारिया में मिष्ठान का वितरण साहू हितकारीणी समिति के उपाध्यक्ष डॉ. जगजीवन प्रसाद गुप्ता द्वारा की जायेगी. मलिन बस्तियों की साफ-सफाई स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से की जायेगी. जिसकी जिम्मेदारी ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे को दी.

09 अगस्त से शुरू हो रहे क्रान्ति दिवस के मददेनजर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी ईओ नगरपालिका को दी. 18 अगस्त बलिया बलिदान दिवस की व्यवस्था एआटीओ को दी. इस दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को बैरिया, बांसडीह, सुखपुरा गड़वार, फेफना का भ्रमण कराया जायेगा, जहां सेनानीगण शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

19 अगस्त को जिला जेल पर सभी विभाग अपने-अपने झण्डा बैनर के साथ उपस्थित रहकर प्रतिभाग करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि इसके साथ एनसीसी एवं एनएसएस को भी जोड़ा जाए. इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यापर्ण कराने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को दी गयी.

बैेठक में सिकन्दर खां, मुश्ताक मंजर, एडवोकेट राजेन्द्र चैधरी, अपराध निरोधक कमेटी के मंत्री राजनाथ सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इस अवसर पर सीडीओ संतोष कुमार, एडीएम मनोज कुमार सिंघल, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पाण्डेय, सीआरओ त्रिभुवन नाथ पाण्डेय, एएसपी विजयपाल सिंह के साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.