उदवंतछपरा के कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

हल्दी (बलिया)। विकास खंड बेलहरी के उदवंतछपरा के कोटेदार के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र सागर सिंह ने शनिवार को थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ग्रामीणों के द्वारा शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सदर को बताया गया कि कोटेदार राशन नहीं बाटा है, जबकि उसका रोस्टर आठ जूलाई को हैं. उपजिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सागर सिंह ने उदवंत छपरा पहुंच कर स्टाक चेक किया, जो कम मिला. दुकानदार स्टाक व वितरण रजिस्टर नहीं दिखाया. जिलाधिकारी के संस्तुति के पश्चात हल्दी थाने में शनिवार की शाम आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. थानाध्यक्ष हल्दी संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. कार्रवाई की जाएगी.