संघर्षों के प्रतीक थे शारदानंद अंचल – रिजवी

​बिल्थरारोड (बलिया)। गरीबों, मज़लूमों और पिछडो की आवाज थे पूर्व मंत्री शारदानन्द अंचल. उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक इनकी लड़ाई लड़ी. वह संघर्षों के प्रतीक थे.  उक्त बातें उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व विधायक मो0 जियाउद्दीन रिजवी ने शारदानन्द अंचल के 70वें जन्मदिन पर सीयर ब्लाक के डवाकरा हाल में बुधवार को  आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा. कार्यक्रम का शुभारम्भ अंचल के तैल चित्र पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.

मुख्य अतिथि रिजवी ने कहा कि अंचल जी सच्चे समाजवादी थे. समाजवादी पार्टी को पूरे पूर्वांचल में स्थापित करने का काम किए तथा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान पर कभी आँच आने नहीं दी. वही पूर्व विधायक गोरख पासवान ने कहा कि अंचल जी क्षेत्र के  विकास के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे. तहसील से लेकर डिपो तक स्थापित करने का काम किए. वहीं सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव ने कहा कि आज हम लोगों के बीच शारदानन्द अंचल जी नहीं है. क्षेत्र ही नहीं पूर्वान्चल के हर कार्यकर्त्ता को आज उनकी कमी खल रही है.

उन्होंने उनके जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाने को कहा और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरे दमखम से लग जाने को कहा. जिससे पुनः प्रदेश में सपा की सरकार बने. समारोह को मऊ के सपा नेता अल्ताफ अंसारी, जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, मधुबन के पूर्व सपा प्रत्याशी राजेन्द्र मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय शंकर यादव, सपा नेत्री ममता चन्द्रा, मो0 रब्बानी, जिला पंचायत सदस्य टीएन यादव, राजनाथ यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मतलूब अख्तर , ध्रुव यादव, मुसाफिर यादव आदि  ने संबोधित किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वक्ताओं ने स्व0 अंचल के विचारों को आत्मसात कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प जताया. कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक बैरिया जयप्रकाश अंचल ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल ने आगंतुकों का आगवानी माला पहनाकर किया. इस मौके पर पूर्व प्रधान रामाश्रय यादव, बब्बन यादव,  उमेश यादव,  सतीश यादव प्रधान, बेचू , रामअधार यादव, पूर्व नगर चेयरमैन अनिल कुमार गुप्त, रवि जायसवाल, सीयर विधानसभा अध्यक्ष इरफान अहमद,  ध्रुव यादव,पिंटू यादव, रामकेश यादव आदि  भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शमसाद बासपारी व संचालन आनन्द यादव ने किया.

Click Here To Open/Close