तहसील दिवस, थाना दिवस सम्पूर्ण समाधान दिवस बने: उर्जा मंत्री

बलिया। प्रदेश के उर्जा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. कहा कि सरकार की मंशा है योजनाएं गांवों के हर पात्रों तक पहुंचे. जनता की समस्याओं के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब न किया जाए.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील दिवस व थाना दिवस सम्पूर्ण समाधान दिवस बने. कोई भी शिकायत दूसरी तहसील दिवस या थाना दिवस में या प्रदेश स्तर पर दोबारा पहुंची तो इसके जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई तय है. सरकार की कार्य संस्कृति को समझते हुए जनहित में आगे बढ़कर काम करें. जल्द ही शिकायतों की लिस्ट के साथ समीक्षा होगी. उन्होंने राजस्व व बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान तत्परता से करने के निर्देश दिये. कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक ऐसी समस्या है जिनका समाधान अधिकारी आसानी से कर सकते हैं. पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि थाने स्तर की या सर्किल स्तर की समस्याओं का समाधान ईमानदारीपूर्वक जिले स्तर पर ही निपटा दिया जाए. किसी भी हाल में ऊपर शिकायत नहीं आनी चाहिए.
निर्बाध गति से विद्युत आपूर्ति हो

उर्जा मंत्री ने बिजली व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंताओं को चेतावनी दी कि जनपद में बिजली संबंधी दिक्कत अक्षम्य होगी. विभाग के उच्च अधिकारी मुख्यालय पर नहीं रहेंगे, बल्कि गांव-गांव तक जाएंगे. भरपूर बिजली जिले पर आ रही है, उसकी आपूर्ति बेहतर रहे. ट्रांसफार्मर खराब हो जल्द बदल दिया जाए.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने भरोसा दिलाया कि जनता की शिकायतों के निस्तारण में थोड़ी भी लापरवाही नहीं होगी. लापरवाही की दशा में सम्बन्धित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने अधीनस्थों को ग्राम स्तर तक के कर्मचारियों में सख्ती का माहौल बनाने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपनी क्षेत्रीय समस्याओं को सामने रखते हुए समाधान को कहा. बैठक में सांसद भरत सिंह, विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, धनन्जय कन्नौजिया, मंत्री प्रतिनिधि राकेश चौबे भोला, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद दूबे, एसपी सुजाता सिंह, एडीएम मनोज सिंघल सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.