देवरार की 17 रनों से जीत, मैन आफ द मैच व मैन आफ द सिरीज शैलेश

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह (बलिया)। दुनिया में एक नम्बर का खेल क्रिकेट बन चुका है. ऐसा कहना है उत्तर प्रदेश विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का. वे मंझरिया क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सैदपुरा बांसडीह में  क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज गाँव गाँव में क्रिकेट लोक प्रिय हो चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आईजीएल की शुरुआत की थी. ताकि ग्रामीण स्तर के के खेलने वालों लड़के में  प्रतिभा में निखार आ सके और गाँव के लड़के देश व प्रदेश में नाम कर सके. खेल में हार जीत तो लगी रहती है. खेल व राजनीति एक दूसरे के पूरक है.
फाइनल मैच  देवरार क्रिकेट क्लब व एमसीसी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें देवरार ने  निर्धारित 20 ओवरो में 93 रन बनाये. जवाब में उतरी एमसीसी क्रिकेट क्लब मात्र 76 रन पर आल आउट हो गई. इस तरह देवरार ने 17 रन से मैच जीत लिया.  मैन ऑफ द मैच शैलेश को चुना गया और मैन ऑफ द सीरीज भी शैलेश को ही दिया गया.
देवरार क्रिकेट क्लब के कैप्टन दिलीप ने विजेता कप मुख्य अतिथि से प्राप्त किया. समापन समारोह में उपस्थित रहने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधानसभा बांसडीह इकाई के सपा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, वंश बहादुर सिंह, रवीन्द्र सिंह, सुनील मौर्या, जगमोहन यादव, रामशंकर यादव, टिंकू, संजीव, अजय,पिंटू, विवेक, शेरू, रूपेश, अभिषेक, राजकुमार आदि रहे. संचालन राजेश सिंह ने किया.