20 दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर कर्मचारी को बनाया बंधक, प्रदर्शन

बैरिया (बलिया)। विगत 20 दिन से ट्रांसफॉर्मर जल जाने व जर्जर तार के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज मिर्जापुर के विद्युत उपभोक्ताओं ने बैरिया प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार मंटन वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को बैरिया विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन किया, साथ ही उप केन्द्र पर तैनात सब स्टेशन आपरेटर अरविन्द कुमार सिंह को बंधक बना लिया.

विद्युत उपभोक्ताओं का आरोप है कि स्टेशन आपरेटर अरविन्द सिंह शरीफ व्यक्ति है, लेकिन जेई रतन लाल कभी उपकेंद्र पर आता नही है, जिससे मजबूरी में जो मिला, उसे ही बंधक बनाया गया. आरोप है कि 20 दिनों से 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है, क्षमता कम होने से बार बार जलते रहता है. वहीं जर्जर तार के कारण बार बार तार भी टूट जाता है. उक्त तार को जोड़ने के लिए प्राइवेट लाइनमैन अवैध वसूली करता है. आज जला ट्रांसफार्मर के उतराई 450 रुपये देना पड़ा है. अब फिर ट्रांसफॉर्मर चढ़ाई देना पड़ेगा.

स्टेशन आपरेटर अरविंद कुमार उच्चाधिकारियो को सूचना दिया. सूचना पर अधिकारियो ने 100 नम्बर पुलिस को भेजा, लेकिन 100 नम्बर पुलिस से बात नहीं बनी तो बैरिया चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह पहुंचे आन्दोलनकारियों की बातों को सुनकर जेई रतन लाल को फोन किया, लेकिन गैर जिम्मेदार जेई ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद चौकी इंचार्ज ने एसडीओ उमेश कुमार को फोन किया. एसडीओ ने फोन पर ही एक सप्ताह का समय लेते हुए आश्वासन दिया कि ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि की जाएगी. साथ ही जर्जर तार बदल दिए जाएंगे. एक सप्ताह में अपना वादा पूरा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी आन्दोलनकारियों द्वारा दी गई और सब स्टेशन आपरेटर को बंधक से मुक्त किया गया. प्रदर्शन करने वालो में सन्तोष वर्मा, वकील वर्मा, रणजीत वर्मा, प्रकाश वर्मा, विपिन वर्मा, अजित वर्मा, लालजी वर्मा, हरेन्द्र, वीरेंद्र, अभिषेक आदि रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट