बिना चिकित्सक अल्ट्रासाउंड सेंटर मिला तो खैर नहीं

बलिया। पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉ. सुमिता सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. सीएमओ कैम्प कार्यालय पर हुई. इस बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि अल्ट्रासाउंड सेंटरों के नवीनीकरण के लिए  प्राप्त 11 पत्रावलियों को प्रदेश मुख्यालय लखनऊ से उचित मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद ही नवीनीकरण किया जाए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके श्रीवास्तव ने समस्त अल्ट्रासाउंड सेंटर प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अपने यहां का रिकार्ड सही रखें. कभी भी टीम द्वारा आवश्यक जांच कराई जा सकती है. यह भी सचेत किया है कि बिना चिकित्सक के यदि अल्ट्रासाउंड खुला पाया गया तो कार्रवाई के साथ सेंटर के लाइसेंस निलंबन की भी कार्रवाई होगी. बैठक में डॉ विनोद सिंह, सीए बलजीत सिंह, डॉ रेनू तिवारी, आनंद दुबे आदि मौजूद रहे.