परीक्षाफल घोषित होते ही उमड़ी छात्र छात्राओं की भीड़

रेवती (बलिया)। रविवार को सीबीएसई की 12वीं का परीक्षाफल घोषित होते ही स्थानीय मनःस्थली एजुकेशन सेंटर पर छात्र छात्राओं की भीड़ इकट्ठा होने लगी. मनःस्थली एजुकेशन सेंटर का सफलता प्रतिशत 95% रहा.
विद्यालय के परीक्षार्थी विज्ञान वर्ग में रवि कुमार गुप्ता ने 90.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया. आकाशदीप चौरसिया 88.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, ज्योति पांडेय 86.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे तथा कुंदन किशोर पाण्डेय 81.2 प्रतिशत अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया.
वही वाणिज्य वर्ग में मनाली केशरी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम तथा दीपशिखा ने 83 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियों का इजहार किया. विद्यालय प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी एवं प्रधानाचार्य डा.राजेश पाण्डेय ने छात्र छात्राओं का मुंह मीठा कराने के पश्चात उनके उज्जवल भविष्य की सफलताओं एवं उपलब्धियों के प्रति आशान्वित रहने की प्रेरणा दिए.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट