लालगंज, बैरिया व रानीगंज बाजार में रहा बन्दी का असर

बैरिया (बलिया)। प्रधान संघ, लालगंज व्यापार मण्डल, छात्र संगठनों व युवा समाजसेवियों के आह्वान पर सुमेर सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैरिया व रानीगंज बाजार की दुकानें दोपहर तक बन्द रही. लगन का सीजन होने के कारण बाजार में सामान खरीदने आने लोगों का दोपहर तक इन्तजार करना पडा. बैरिया मे कुछेक दुकानें खुली थीं, तो रानीगंज मे सर्वाधिक दुकानें बन्द रहीं.
रानीगंज बाजार के व्यापारियों ने ध्वनि विस्तारक यन्त्र के माध्यम से बन्द का आह्वान सुनकर लगन को देखते हुये आधे समय तक दुकान बन्द रखने का निश्चय कर लिया था. रविवार को सुबह से ही बाजार मे इक्का दुक्का दुकाने ही खुली थीं कि साढे आठ बजे के लगभग दुकान बन्द कराने आये समूह के एक दो युवक खुली दुकानों के दुकानदारो से बन्द कराने के लिये धक्का मुक्की कर दिये. जिस पर रानीगंज के व्यापारी भडक उठे. नारेबाजी करते हुये दुकान खोलने पर आमादा हो गये. आधे घण्टे तक के अफरा तफरी के माहौल के बाद दोनो पक्षों के प्रबुद्ध लोगों  ने मामले को शान्त कर लिया और रानीगंज मे इक्का दुक्का दुकान छोड कर लगभग सभी दुकाने दोपहर तक बन्द रहीं.
उधर लालगंज बाजार मे बन्द पूर्णतया बन्द रहा. ज्ञात रहे कि 21 मई को लालगंज बाजार के पास गोपालपुर गाँव मे निमन्त्रण पर जाते समय सपा के पूर्व जिला महासचिव बहुआरा प्रधान प्रतिनिधि सुमेर सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उस दिन भी जनाक्रोश भडका था. अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से जनाक्रोश बढता जा रहा है. उधर इस बावत  का कहना था कि
इस मामले में गठित टीमें दिन रात लगीं हैं. मुनादी करके दफा 82 की कार्रवाई व नोटिस चस्पा कर दिया गया है. अपने स्तर से पुलिस कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है – त्र्यंबक नाथ दुबे, क्षेत्राधिकारी, बैरिया

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट