धूम धाम से हुआ नौ दिवसीय यज्ञ का समापन

reoti yajana
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती(बलिया)। उत्तर टोला में नव निर्मित दुर्गा एवं शिव मंदिर परिसर में नौ दिवसीय यज्ञ का समापन सर्व देव पूजन,पूर्णाहुति,नारियल आहुति तथा भगवान को प्रिय चारु पायस आदि देकर किया गया. पं सुनील शास्त्री के नेतृत्व में वैदिक मन्त्र घोष के साथ यज्ञ मंडप की परिक्रमा यजमानों को कराई गई. उधर यज्ञ केआठवे दिन सोमवार को देर रात तक चले अंतिम प्रवचन में बाल व्यास अरविंद दुबे ने जहां गणेश के विवाह पर रसमय प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को बताया वहीं मानस प्रवचन कर्ता शक्ति पुत्र ने शिव विवाह पर प्रवाचन,झांकियों के मंचन के साथ करके स्रोताओं को बँधे रहने को विवश किया. पं शशि कान्त मिश्र एवं पं राजेश पांडेय के भक्ति गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमे. इस कार्यक्रम के पूर्व चेयर मैन प्रतिनिधि कनक पांडेय एवं युवा समाज सेवी अभिज्ञान तिवारी ने जुटे संत हरेश्वर दास, शिवेश्वर दास ,कथा वाचक द्वय अरविंद दुबे,शक्तिपुत्र; भजन गायक पं शशि कांत मिश्र ,पं राजेश पांडेय,यज्ञाचार्य पं सुनील शास्त्री सहित सभी यज्ञ पंडितों को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया. वहीं कांग्रेस के युवा नेता पुनीत पाठक ने द्रव्य द्वारा उक्त को मान दिया. भंडारे में हजारों लोग देर रात तक प्रसाद ग्रहण किये. इस बीच माता रानी के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा.