15714 परीक्षार्थियों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा, 1583 रहे अनुपस्थित 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 बलिया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2017  जनपद के 18  केन्द्रों पर व्यवस्थित ढंग से एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न हुई.  इस परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 8653 परीक्षार्थी सम्मिलित होने वाले थे. जिनमें से प्रथम पाली में 7859 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा 794 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 7855 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 798 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने में सभी पर्यवेक्षकों, केन्द्राध्यक्षों, परीक्षा कार्य में लगे सभी कर्मचारियों, सिटी मजिस्ट्रेट सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, लखनउ विश्वविद्यालय से आए प्रतिनिधियों के प्रति नोडल अधिकारी अरूण कुमार यादव, नोडल सम्वयक ड़़ॉ.   गणेश कुमार पाठक एवं सह नोडल समन्वयक डॉ.  दिलीप श्रीवास्तव ने आभार सहित धन्यवाद दिया है. परीक्षा को बलिया जनपद में सम्पन्न कराने हेतु जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेन्द्र सिंह का प्रयास सराहनीय रहा है.