बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प

बिल्थरारोड (बलिया)। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को क्षेत्र विभिन्न विद्यालयों व सरकारी कार्यालयों पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. डॉ. अम्बेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया.
डॉ. भीमराव अम्बेडकर  के परिनिर्वाण दिवस पर एमएमडी पब्लिक स्कूल ससना बहादुरपुर, सेन्टजेवियर्स स्कूल पिपरौली, बड़ागॉव व सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मदरसा सहरुल ओलूम बिल्थरारोड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अम्बेडकर के  व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प जताया.

इस मौके पर एमएमडी के प्रिंसिपल बच्चा सिंह, सेन्ट जेवियर्स स्कूल के डॉ. जेआर मिश्रा, शीला मिश्रा एवं सतीश दुबे, डॉ. शेखू, शकीला मैडम, हारून आदि उपस्थित रहे. वहीँ  नगर पंचायत कार्यालय पर नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त के नेतृत्व में डॉ. अम्बेडकर का जन्मदिन मनाया गया तथा सीयर ब्लाक के डवाकरा हाल में डॉ. अम्बेडकर के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाया गया. इस मौके पर बीडीओ पीएन तिवारी, एडीओ एसटी रामआधार यादव, सचिव प्रमोद पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह, अनिल, राजेश, छोटेलाल आदि सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.