फीडिंग में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई

बलिया। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 में निर्वाचन ड्यूटी के लिए आयोग के साफ्टवेयर पर अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा फीडिंग में लापरवाही पर जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने कड़ी नाराजगी जताई. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कार्यालयाध्यक्षों को सचेत किया कि आगामी दो दिनों के अंदर डाटा फीडिंग का कार्य हो जाना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा जैसे दर्जन भर जरूरी विभागों में कार्य शुरूआत भी नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 में निर्वाचन ड्यूटी के लिए आयोग के साफ्टवेयर इलेक्शन स्टाफ डिप्लायमेंट पर अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा फीड करना है. सभी कार्यालयाध्यक्षों को इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी भेज दिये है, लेकिन मंगलवार तक कुल 124 विभागों में 48 ने ही फीडिंग का कार्य किया है. स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विकास विभाग व अन्य कुछ विभागों में फीडिंग की शुरूआत तक नहीं हुई है. इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष को कड़ी चेतावनी देते हुए दो दिन के अंदर कार्य करा देने का निर्देश दिया. बैठक में सीआरओ बी राम व सभी कार्यालयाध्यक्ष मौजूद रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.