प्राथमिक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल वित्त अधिकारी से मिला

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी से मिलकर सात सूत्री ज्ञापन सौंपा और सभी बिंदुओं पर वार्ता किया. सातवां वेतन आयोग के सिफारिशों के अनुरूप मार्च का वेतन बिना साफ्टवेयर के लेने में समय लगने को ध्यान में रखकर पुराना वेतन ही तत्काल लेने पर सहमति बनी.

सेवानिवृत्त शिक्षकों की पत्रावली कार्यालय को प्राप्त हो गयी है. उनका पावना का तत्काल भुगतान किया जाय, जिस पर शीघ्रातिशीघ्र भुगतान का आश्वासन वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा दिया गया. अवकाश प्राप्त शिक्षकों के पत्रावली, पेंशन का तत्काल निस्तारण का भी निर्णय लिया गया. नई पेंशन योजना के लाभान्वित शिक्षकों को तत्काल उसका लाभ देने पर भी सहमति बनी. पेंशन स्वीकृति के पश्चात सत्रलाभ पाये शिक्षकों को उनके देयकों के भुगतान पर वित्त एवं लेखाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा स्पष्ट न होने और 90 दिन के अंदर शासन द्वारा दिशानिर्देश मिल जाने पर तैनात शिक्षकों को शहरी भत्ता का लाभ इस माह से दिया जाएगा.

माह फरवरी के वेतन से वंचित शिक्षकों का वेतन तत्काल उनके खाते में जाए. इस हेतु वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में वरिष्ठ प्रबंधक के समक्ष उपस्थित कराकर एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से वेतन खाते में भेजे जाने की कार्रवाई चल रही है. शीघ्र ही सभी के खाते में ‘समाचार लिखे जाते समय भी‘ धन उपलब्ध हो जाएगा.

उक्त प्रतिनिधि मंडल में जिलामंत्री तेजप्रताप सिंह, डा.राजेश पाण्डेय, अजय मिश्र, राकेश सिंह, अनिल पाण्डेय, तेजबहादुर पाण्डेय, तुषार कांत राय, प्रवीण ओझा, अजेय किशोर सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, ओमकार पाण्डेय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.