महुलानपार अंध मोड़ से आगे बढ़ते ही कार असंतुलित होकर लहराने लगी

सिकंदरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा 

नगरा मार्ग पर महुलानपार गांव के सामने बुधवार को दोपहर में असंतुलित होकर एक सफारी सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई, जिससे उस पर सवार एक ही परिवार के सभी 9 लोग घायल हो गए. सभी घायल उभाव थाना क्षेत्र के बहोरवा गांव के प्रधान मोहम्मद शाहिद के परिवार के हैं, जिन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल बलिया में भर्ती कराया गया है. इन में दो की हालत गंभीर है. 

बताया जा रहा है कि तारिक (40), आबिद (30), जेबा(28) पत्नी सादिक, मोबस्सरा (22) पत्नी आमिर, शीफा (15) पुत्री महफूज, जुल्फिकार (6) पुत्र हाजी नौशाद, जैद (4) पुत्र शाहिद, सगीर (3) पुत्र सादिक शमी (2)  पुत्र सादिक सफारी से पकड़ी थाना क्षेत्र के पूर गांव में रिश्तेदारी में जा रहे थे. वे जैसे ही महुलानपार अंध मोड़ के आगे बढ़े कि कार असंतुलित होकर लहराने लगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कार की स्थिति देख उसमें सवार सभी लोग घबरा गए, चालक के अथक प्रयास के बावजूद वह लहराते हुए सड़क किनारे गड्ढे में गिर कर पलटी मारते हुए बाहर निकल समतल जमीन पर पहुंच पलट गई. उसके  चक्के ऊपर हो गए तथा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सवार सभी लोग घायल हो गए. सफारी के पलटते ही उस पर सवार लोगों में कोहराम मच गया, जबकि गांव वाले दुर्घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े. गाव वालों ने अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला. स्थानीय सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घायलों में आबिद व शमी की हालत गंभीर बताई जाती थी. इसमें देर शाम गाड़ी चला रहे आबिद की उपचार के दौरान मौत हो गई.